Advertisement
photoDetails1mpcg

आम आदमी की 'रेंज रोवर' है ये कार, तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे घरवाले और रिश्तेदार!

Best SUV In India: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसकी लगभग कर हर भारतीय बाजार में काफी पसंद की जाती है. मारुति सुजुकी ने पिछले साल मार्केट में एक ऐसी एसयूवी लॉन्च की है, जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. यह मारुति सुजुकी ब्रेजा है. लोग इसे सस्ती रेंज रोवर भी बता रहे हैं. 

1/7

Maruti Brezza को भारत में 30 जून 2022 को लॉन्च किया गया था. नई Maruti Suzuki Brezza LXi, VXi, ZXi, और ZXi (O) सहित चार वेरिएंट में उपलब्ध है. मारुति ब्रेज़ा की कीमत  9.46 लाख रुपये से शुरू होकर 16.50 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

 

2/7

नई ब्रेजा में 1.5-लीटर यानी 1500 सीसी का K12C पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp और 138Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 

3/7

मारुति ब्रेजा के डिजाइन की तरफ देखें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्विन एल-शेप एलईडी डीआरएल, क्रोम के साथ एक नया ग्रिल, फॉग लाइट, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट, नया फ्रंट और रियर बंपर, रूफ रेल और नए 16-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स हैं. 

 

4/7

इसके अलावा ब्लैक-आउट ए, बी और सी-पिलर्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, बूट लिड पर ब्रेज़ा लेटरिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना जैसे डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं.

 

5/7

बाहर की तरह मारुति ब्रेजा का इंटीरियर भी बेहद शानदार है. अंदर की तरफ इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, एक नया 9-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, छह एयरबैग और ईएसपी जैसे फीचर्स है.

 

6/7

मारुति सुजुकी ब्रेजा को पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, सिजलिंग रेड, ब्रेव खाखी और एक्सुबेरेंट ब्लू सहित छह रंगों में खरीदा जा सकता है. 

 

7/7

मारुति ब्रेजा में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है. भारतीय बाजार में ब्रेजा का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Toyota Urban Cruiser, Tata Nexon और Mahindra XUV300 से है.