इंडिया में धूम मचा रही ये सस्ती ब्रिटिश कार, क्रेटा-हैरियर से ज्यादा एडवांस फीचर्स, देखने में जबरदस्त
भारत में इस साल तीन नए मॉडल लॉन्च करने वाली एमजी मोटर (MG Motor) जून में अपनी बिक्री बढ़ाने में कामयाब रही है. कार निर्माता ने पिछले महीने बिक्री में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. ब्रिटिश मूल की ऑटो कंपनी ने जून में 5,125 कार बेची हैं, जो पिछले साल जून महीने की 4,504 कारों की बिक्री के मुकाबले ज्यादा है. कंपनी ने इस सफलता का क्रेडिट एक ऐसी कार को जाता है, जिस इस कार बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया था.
एमजी हेक्टर के बीएस6 फेज 2 मॉडल को को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया, लेकिन इससे पहले इसका नया मॉडल लॉन्च कर दिया था. एमजी हेक्टर को स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट ईएक्स, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो जैसे मॉडल में खरीदा जा सकता है.
एमजी हेक्टर की कीमत 15.00 लाख रुपये से लेकर 22.32 लाख रुपये के बीच है. यह कीमत एक्स शोरूम हैं. भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, जीप कंपास, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, टाटा हैरियर और फॉक्सवैगन ताइगुन जैसी कारों से है.
एमजी हेक्टर के डिजाइन की बात करें तो यह एक बड़े क्रोम ग्रिल, ब्लेड जैसे दिखने वाले नए स्टाइल वाले टेल लैंप, बूट ढक्कन पर बोल्ड हेक्टर बैजिंग और ड्यून ब्राउन नामक एक नए पेंट शेड के साथ आती है, जो दिखने बेहद खूबसूरत लगती है.
एमजी हेक्टर, जो चीजें सबसे खास बनाती हैं, वो हैं इसके अंदर मिलने वाले कमाल के फीचर्स. हेक्टर के केबिन के अंदर, सफेद, काले और क्रोम एलिमेंट वाले डैशबोर्ड और दरवाजों मिलते हैं.
एमजी हेक्टर में एक नया इंटरफेस, नए कंट्रोल और फीचर्स के साथ एक नया 14-इंच टचस्क्रीन भी है. इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक इमरेजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, बेंड क्रूज असिस्टेंस और फॉरवॉर्ड कोलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
एमजी हेक्टर में लेवल 2 ADAS वाले सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक ब्रेकिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और ट्रैफिक जाम असिस्ट जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं.
एमजी हेक्टर 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक 2.0-लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन भी है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है.