Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2261339
photoDetails1mpcg

2023 में 11 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे मध्य प्रदेश, अकेले महाकाल दर्शन के लिए आए 5 करोड़, ये हैं टॉप 5 शहर

MP Tourism: मध्य प्रदेश में साल 2023 में रिकॉर्ड 11 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा उज्जैन पहुंचे हैं, उज्जैन में पांच करोड़ से भी ज्यादा टूरिस्ट आए हैं.

1/7

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने साल 2023 के जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके हिसाब से जनवरी से दिसंबर 2023 में एमपी में कुल 11 करोड़ 23 लाख पर्यटक पहुंचे हैं. जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 लाख 83 हजार के आस पास रही है.

2/7

उज्जैन में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं, महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है, पिछले साल 2023 में उज्जैन में 5 करोड़ 28 लाख 41 हजार 802 पर्यटक पहुंचे हैं.

3/7

उज्जैन के बाद मैहर देवी मंदिर में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं, मैहर में पिछले साल 1 करोड़ 68 लाख 49 हजार पर्यटकों ने देवीजी के दर्शन किए हैं. 

4/7

देश का सबसे साफ और स्वच्छ शहर में भी हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. इंदौर में पिछले साल 1 करोड़ 1 लाख 19 हजार 30 पर्यटक पहुंचे हैं.

5/7

चित्रकूट में भी इस साल रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे हैं, चित्रकूट में 90 हजार 1 लाख 126 पर्यटक पहुंचे हैं. चित्रकूट मध्य प्रदेश का बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. 

6/7

इसके अलावा जबलपुर, ओंकारेश्वर, सलकनपुर, पचमढ़ी, रायसेन और भोपाल में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इसके अलावा भी कई छोटे-छोटे शहरों में पर्यटक पहुंचे हैं. 

7/7

मध्य प्रदेश हर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. यह पूरी जानकारी मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से दी गई है.