New Rules From Today: हर नया महीना कुछ नया लेकर आता है. ऐसे में अक्टूबर की पहली तारीख से भी 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी और जेब पर असर डालनी वाले हैं. आइये जानते हैं ये बदलाव.
New Rules From 1st October: हर साल हर महीना कुछ नए बदलाव लेकर आता है. आम लोगों के लेकर बड़े-बड़े व्यापारी और अधिकारी कर्मचारी वर्ग के लिए कई बदलाव होते हैं. ऐसा ही अक्टूबर महीने में भी हो रहा है. अक्टूबर की पहली तारीख से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जो आपकी जेब से लेकर जीवन तक कई बदलाव करेंगे. ऐसे में हम यहां आपको नए महीने में होने जा रहे 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं.
- TCS नियम में बदलाव - डीमैट खाता को लेकर बदलाव - बचत स्कीम्स संबंधी बदलाव - जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बदलाव - 2000 रुपये को लेकर बदलाव
1 अक्टूबर, 2023 से नया TCS नियम लागू होगा. इसमें अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए शामिल है. नए नियमों में विदेश में किसी भी माध्यम से किए गए लेनदेन को शामिल गया गया है. इसमें अंतरराष्ट्रीय यात्री, विदेशी स्टॉक, म्यूचुअल फंड और क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक और विदेशी शिक्षा प्राप्त करने वाले भी होंगे.
अब SEBI ने ट्रेडिंग खाते, डीमैट खाते और म्यूचुअल फंड निवेशक 30 सितंबर तक अपना नामांकन की तारीख को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले नामांकन न होने पर 1 अक्टूबर से खातों को फ्रीज करने की बात कही गई थी. हालांकि, सेबी ने 31 दिसंबर तक नामांकन पूरा करने की बात कही है.
बचत स्कीम्स जैसे PPF, SCSS, NSC में निवेश करने वाले व्यक्तियों को 30 सितंबर तक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड विवरण देना होगा. ऐसा न करने वाले निवेशकों के खाते 1 अक्टूबर से निलंबित किए जा सकते हैं.
जन्म प्रमाण पत्र शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, मतदाता पंजीकरण, आधार संख्या प्राप्त करना, विवाह पंजीकरण और सरकारी नौकरी में अनिवार्य हो जाएगा. ये कई तरह के दस्तावेजों के लिए एकीकृत रूप में काम करेगा.
कई बार मोहलत मिलने के बाद अब 1 अक्टूबर से 2,000 रुपये के नोट पूरी तरह से चलन से बाहर हो जाएंगे. इन्हें बदलने को लेकर कई बार मोहलत दी गई थी. अब इसका आखिरी तारीख 30 सितंबर है. फिलहाल, मियाद को बढ़ाने को लेकर RBI की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है.
बता दें ये 5 चीजें आम आदमी से लेकर खास आदमी की लाइफ में बड़े बदलाव कर सकती है. इस कारण आपको पता होना चाहिए की नए महीने से क्या कुछ नए नियम लागू होने वाले हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़