Ram Mandir Model: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है, हरदा में एक 9 साल के बच्चे ने थर्माकोल से राममंदिर की प्रतिकृति बनाई है जो बहुत सुंदर लग रही है.
अयोध्या में राम मंदिर का 22 जनवरी को विधिवत रूप से उद्घाटन कार्यक्रम है. जिसका देशभर के लोगों को बहुत इंतजार है.
पूरे देश में श्री राम मंदिर उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, गांव-गांव में उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. वहीं सरकार ने 22 जनवरी को लेकर व्यापक व्यवस्था करने के लिए प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में श्री राम मंदिर उत्सव की तैयारी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश के सभी स्कूलों में कुछ न कुछ खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हरदा के स्कूलों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे.
सब अपनी तरफ से कुछ न कुछ अलग करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में हरदा में एक 9 साल के बच्चे ने राम मंदिर का मॉडल बनाकर 20 जनवरी को स्कूल के प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा.
राम मंदिर के इस मॉडल की चौड़ाई 3 फीट है और लंबाई 4 फीट है. इस मॉडल को थर्माकोल से बनाया गया है.
इस मॉडल को आर्यन नेमा जो 5 वीं में पढ़ता है, ने अपने स्कूल प्रदर्शनी के लिए कुछ अलग करने के लिए अयोध्या मॉडल को बनाया है.
पहली बार थर्माकोल से इस प्रकार का मॉडल बनाया है जिससे स्कूल के बच्चे एवं अन्य लोगों को श्री राम मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके.
मंदिर का मॉडल बनाने में आर्यन को 7 दिन का समय लगा जिसे आगामी 20 जनवरी को स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़