Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2160741
photoDetails1mpcg

Holika Dehan 2024: सबसे पहले महाकाल में होगा होलिका दहन, फिर खेली जाएगी पूरे देश में होली

Ujjain Holika Dehan Schedule 2024:  होली में अब हफ्तेभर से भी कम समय बचा हुआ है. लेकिन अभी से ही होली के त्योहार की तैयारी हर जगह शुरू हो गई है. वहीं महाकाल की नगरी उज्जैन में भी होली को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 

1/8

होली में अब हफ्तेभर से भी कम समय बचा हुआ है. लेकिन अभी से ही होली के त्योहार की तैयारी हर जगह शुरू हो गई है. 

 

2/8

महाकाल की नगरी उज्‍जैन में भी होली की धूम देखने लायक होती है. हर साल महाकाल मंदिर में होली पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

3/8

महाकाल मंदिर की होली से जुड़ी एक बात अनूठी है कि यहां होलिका दहन मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता है.

4/8

फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंग-गुलाल खेला जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल होलिका दहन 24 मार्च को होगा और 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.  

5/8

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, महाकाल के दरबार में होलिका दहन की तैयारी एक दिन पहले ही कर ली जाती है.

6/8

बाबा महाकाल की होली में हजारों की संख्‍या में भक्‍त पहुंचते हैं. संध्‍या आरती में जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाता है. 

7/8

ऐसी मान्यता है कि अगर होली पर्व पर श्रद्धालु भगवान के रंग में रंग जाएं और भगवान के साथ सच्चे मन से होली खेल लें तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

8/8

होलिका दहन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 24 मार्च 2024 रात 11 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.