जबलपुरः Pulwama Attacks: 14 फरवरी, दुनियाभर में वैलेंटाइन डे के नाम से मशहूर इस दिन को भारत में ब्लैक-डे के रूप में देखा जाता है. इसकी वजह है दो साल पहले आज ही के दिन पड़ोसी देश से आए कुछ आतंकियों द्वारा किया गया निंदनीय हमला. जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलवामा में आतंकी द्वारा किए गए आत्मघाती हमले ने जवानों से भरी गाड़ी को निशाना बनाया. इस कायरता पूर्ण हमले में देश के 45 वीर सपूत शहीद हो गए. उन्हीं में से एक मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रहने वाले अश्विनी काछी भी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- भोपाल पुलिस के 12 बाउंसर: भीड़ कंट्रोल करने खड़े रहते हैं सबसे आगे, जानिए खासियत


गांव के हर दसवें परिवार में एक जवान
जबलपुर जिले का खुड़ावल गांव जवानों की धरती भी कहा जाता है. जहां गांव के हर दसवें परिवार से एक व्यक्ति सेना में भरती होकर देश सेवा कर रहा है. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ अश्विनी गांव के कई जवानों में से एक था. वह दुनिया तो छोड़ गया, लेकिन पूरे गांव का गौरव बढ़ा गया. शहीद के पिता सुकरू काछी बताते हैं कि उनके दिल में बेटे की मौत का दर्द आज भी है.


परीक्षा में हुए फेल, लेकिन नहीं हारी हिम्मत 
अश्विनी के पिता बताते हैं कि सेना में भर्ती होना ही उनके बेटे का एकमात्र लक्ष्य रहा. वह सेना में भर्ती की मेडिकल परीक्षा में फेल हो गया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. वह हमेशा अपने आप में सुधार करता रहा. नतीजा यह रहा है कि 2017 में वह सेना में शामिल हो कर ही माना. पिता ने बताया कि उनका बेटा आज उनके पास नहीं है, लेकिन शहीद होकर वह उन्हें वो इज्जत दे गया जो उन्हें जीवन में शायद फिर कभी नहीं मिलेगी.


यह भी पढ़ेंः- महात्मा गांधी के 'ग्राम स्वराज' के सपने को साकार करता है यह गांव, खासियतें जान हो जाएंगे हैरान


मंदिर में होती है शहीद की पूजा
शहीद के घरवालों ने घर के अंदर ही एक मंदिर बना कर भगवान की जगह अश्विनी की फोटो रख दी. मंदिर में शहीद से जुड़ी यादों को सहेज कर रखा गया, शहीद की वर्दी के साथ ही उस तिरंगे को भी संभाल कर रखा है जिसमें लपेटकर पार्थिव शरीर घर लाया गया था. परिवार ने अश्विनी से जुड़ी हर एक चीज को सहेज कर रखा है.


3 हजार की आबादी वाले इस गांव में 100 से ज्यादा जवान
छोटे से खुड़ावल गांव में 3 हजार लोग रहते हैं, जहां अब तक 100 से ज्यादा जवान देश सेवा करने सेना में भर्ती हो चुके हैं. अभी भी गांव से 30 जवान सीमा पर मौजूद हैं. गांव के राजेंद्र प्रसाद साल 2006 में बालाघाट नक्सली हमलों में शहीद हुए थे, उनके बाद साल 2016 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में जवान रामेश्वर लाल ने वीरगति प्राप्त की. उनके बाद साल 2019 में अश्विनी काछी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद गांव के तीसरे वीर शहीद हुए.


यह भी पढ़ेंः- Valentine Day: मुकम्मल इश्क की खूबसूरत निशानी ग्वालियर का गूजरी महल, जिसके जर्रे-जर्रे में है प्यार


यह भी पढ़ेंः- VALENTINE DAY: कौन थी मृगनयनी? जिसके प्यार में राजा ने बिछवाई 17 मील लंबी वाटर पाइप लाइन


WATCH LIVE TV