शादी वाले घर में भूत भगाने तांत्रिक को बुलाया, उसने परिवार को बेसुध कर आपस में लड़वाया, 2 की मौत
परिवार वालों को घर के एक व्यक्ति में भूत और डायन होने का शक था. इसी शक में उन्होंने तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक सुबह से ही परिवार के साथ था और उसी ने सभी घर वालों को अंदर से बंद कर दिया.
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शादी वाले घर की खुशी तब मातम में बदल गई, जब परिवार के सभी लोग जमीन पर सिर पटकते हुए एक दूसरे पर हमला करने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने कुछ लोगों को घर से निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए. अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
मामला किसी तांत्रिक और बरगद के पेड़ से जुड़ा हुआ है. घर के सभी लोग इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ हो रही है. सभी घायलों का इलाज रतलाम के शिवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है. वहीं दो मृतकों में एक छोटा बच्चा है. घटना के वक्त परिवार के साथ तांत्रिक भी था, जो फरार है. पुलिस ने अंधविश्वास के चलते हुई हत्या के मामले में घर के ही तीन लोगों व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने आरोपियों पर हत्या की धारा 302 और 307, 450, 12 ब व 34 की धारा लगाई है. घटना रतलाम जिले के ठिकरिया गांव की है.
पुलिस के मुताबिक शादी वाले घर में तंत्र-मंत्र का ऐसा भूत सवार हुआ कि पूरा परिवार ही एक-दूसरे की जान का दुश्मन बन गया. दो मृतकों में राजाराम नाम का एक शख्स शामिल है. परिवार वालों को शक था कि राजाराम पर उसकी पत्नी ने तंत्र-मंत्र से काबू कर लिया है. वह पति और बच्चे को घर से दूर करने में लगी है. इसी शक में उन्होंने तांत्रिक को बुला लिया. तांत्रिक सुबह से ही परिवार के साथ था और उसी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था.
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें घर के बाहर लगे बरगद के पेड़ पर कुछ ऐसा नजर आया कि महिलाएं, बच्चे व बाकी लोग चिल्लाते हुए एक दूसरे को मारने-पीटने लगे. कुछ तो जमीन पर अपना सिर पटक रहे थे. चीखें सुनकर पड़ोसियों ने घर का दरवजा तोड़ा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बताया कि घायलों के सिर पर चोट के निशान थे. एक मृत व्यक्ति का शव खून से लथपथ था.
विक्रम खराड़ी नाम के व्यक्ति ने बताया कि घर में दो शादियां थीं. कई मेहमान आए हुए थे. बीते दो दिनों से कुछ सदस्यों को घर के बाहर बरगद के पेड़ पर इंसान जैसी छवि नजर आ रही थी. परिवार के कुछ सदस्य कह रहे थे कि राजाराम के शरीर में भूत का प्रवेश हो गया है. दो दिन से सब इस बारे में ही बातें कर रहे थे. भूत से छुटकारा पाने के लिए घरवालों ने तांत्रिक बुलाया था. शनिवार सुबह तांत्रिक ने परिवार के सभी लोगों को घर में बंद कर दिया. देखते ही देखते सभी ने होश खो दिया और एक-दूसरे पर हमला करने लगे. पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल की महिला खिलाड़ी की रोहतक में हत्या, नहर के पास संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ेंः-सिद्ध बाबा मंदिर के महंत की आधी रात हत्या, चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से वार
यह भी पढ़ेंः-CISF जवानों ने रोका तो भागने लगे बोलेरो सवार, फायरिंग में एक को लगी गोली, साथी हुए फरार
यह भी पढ़ेंः- Ishan और Aaron के तूफान में उड़ा Madhya Pradesh: लगा घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी हार का ठप्पा
WATCH LIVE TV