CISF जवानों ने रोका तो भागने लगे बोलेरो सवार, फायरिंग में एक को लगी गोली, साथी हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh852250

CISF जवानों ने रोका तो भागने लगे बोलेरो सवार, फायरिंग में एक को लगी गोली, साथी हुए फरार

पुलिस ने इस पूरे मामले में CISF जवानों की रिपोर्ट पर खदान में घूसने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस बोलेरा सवार लोगों को कबाड़ चोर बता रही है, जो खदान से स्क्रैप और डीजल की चोरी करने पहुंचे थे. 

बोलेरो छोड़ भागे आरोपी

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार की रात SECL के गेवरा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी ने एक बोलरो का पीछा करते हुए 4 राउंड गोली चला दी. CISF जवानों की इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया, जिसे बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-भोपाल की महिला खिलाड़ी की रोहतक में हत्या, नहर के पास संदिग्ध हालत में पड़ा मिला शव

दरअसल रात के वक्त एसईसीएल के गेवरा खदान में CISF की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त कर रही थी. तभी उन्हें एक बोलेरो खदान क्षेत्र में प्रवेश करती नजर आयी. CISF के जवानों ने उसे रोककर जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन बोलेरो सवार रुकने की बजाय भागने लगे. CISF पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने कुछ दूर तक बोलेरो का पीछा करने के बाद 4 राउंड फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में एक और ''अमानवीयता" अस्पताल के गार्ड ने महिला को घसीटते हुए बाहर फेंका

बोलेरो में सवार खल्लारी पारा पाली निवासी सालिकराम गोड़ को गोली लग गयी. वही CISF के जवानों को पास आता देख बोलेरो सवार सभी लोग अपने घायल साथी और गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग निकले.एएसपी कीर्तन राठौर ने बाताया कि इस गोलीकांड में घायल युवक को बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएसपी खोमन सिन्हा सुबह से ही दीपका थाना पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सेल्फी लेते समय 50 फीट गहरे कुएं में जा गिरी लड़की, VIDEO में देखिए कैसे निकली बाहर

चोरी के इरादे से खदान में घुसे थे बोलेरो सवार
दीपका पुलिस ने इस पूरे मामले में CISF जवानों की रिपोर्ट पर खदान में घूसने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस बोलेरा सवार लोगों को कबाड़ चोर बता रही है, जो खदान से स्क्रैप और डीजल की चोरी करने पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news