इंदौर में पाकिस्तान के सिंधी शरणार्थियों के टीकाकरण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
Trending Photos
इंदौर: इंदौर में पाकिस्तान के सिंधी शरणार्थियों के टीकाकरण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार की हरी झंडी के बाद विशेष कैंप लगाकर वैक्सीनेशन हो रहा है. लेकिन यही राजनीतिक लिहाज से मुद्दा बन गया है. कांग्रेस का कहना है कि पहले प्राथमिकता इंदौरवासियों को दी जानी चाहिए उसके बाद पाकिस्तानी रिफ्यूजियों को, सांसद को सभी समाजों के लोगों ने वोट देकर जिताया है ना कि सिर्फ पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने.
ग्वालियर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, मैं तौ चाहूंगा शिवराज...
शरणार्थियों ने सासंद से लगाई थी गुहार
दरअसल इंदौर के विभिन्न इलाकों में बसे करीब 5 हजार सिंधी शरणार्थियों ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) के जरिए जिला प्रशासन से उन्हें भी वैक्सीन लगाने की गुहार लगाई थी. इसके बाद शिवराज सरकार ने भारत में नागरिकता लेने का प्रयास करने वाले तमाम शरणार्थियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए थे.
कांग्रेस ने उठाया वैक्सीनेशन सवाल
शरणार्थियों को वैक्सीन लगाने के इस फैसले पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले भारतीय नागरिकों को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए. क्योंकि पाकिस्तानी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी उनके राष्ट्र की है. सांसद को सभी समाजों के लोगों ने वोट देकर जिताया है ना कि सिर्फ पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों में ऐसे में उनकी यह मांग बिल्कुल भी जायज नहीं है कि प्राथमिकता इंदौर वासियों को दी जानी चाहिए उसके बाद शरणार्थियों को टिका लगना चाहिए.
हिम्मतः 103 साल की उम्र में दादी ने जीती कोरोना की जंग, इस तरह दी कोविड को मात
लांग टर्म वीजा पर है
वहीं इस मामले को लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना हैं कि इन लोगों ने अपना सब कुछ त्यागा है, और यही बस गए है इसलिए इन्हें भी वैक्सीन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लोग लांग टर्म वीजा पर यहां है और आने वाले समय में इन्हें यहां की नागरिकता भी मिल जाएगी.
WATCH LIVE TV