सतना के अमरपाटन थाना अंतर्गत बीदा ग्राम में रविवार सुबह मां-बेटी गंभीर रूप से आग से झुलस गई.
Trending Photos
सतना: सतना के अमरपाटन थाना अंतर्गत बीदा ग्राम में रविवार सुबह मां-बेटी गंभीर रूप से आग से झुलस गई. गंभीर हालत में झुलसने पर बेटी की घटनास्ठल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जली उसकी मां ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. देर शाम मां और बेटी का एक साथ ही अंतिम संस्कार किया गया.
सेल्फी के दीवाने हो जाएं सावधान; इस लड़की के जैसे जा सकती है आपकी भी जान
केरोसिन डालकर लगाई थी आग
पुलिस के मुताबिक सुबह करीबन 7-8 बजे अंजू त्रिपाठी और उनकी बेटी साक्षी कमरा बंद करके झाडू पोछा लगा रही थी. मां ने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. जब मां को बुरी तरह से आग की लपेट से घिरा हुआ देखा तो, बेटी साक्षी मां को बचाने के लिए प्रयास करने लगी. बताया जाता है कि इसी कोशिश में वह गंभीर रूप से जल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आग किसने लगाई, पुलिस कर रही जांच
अमरपाटन पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मां-बेटी में से किसने पहले आग लगाई. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
तीन भाइयों ने सगे भाई पर तेल डाल लगा दी आग, वो चिल्लाता रहा ये देखते रहे तमाशा
नहीं हुआ था कोई विवाद
पुलिस का कहना है कि घर में किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था. परिवार के सभी सदस्य सुबह रोजाना की तरह सामान्य वातावरण में सोकर उठे थे, और अपने काम में लग गए थे. घटना किस वजह से घटित हुई इसकी जांच जारी है.
WATCH LIVE TV