पांढुर्ना के भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात को करीब 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने एक सिगरेट फैक्ट्री पर धावा बोला.
Trending Photos
छिंदवाड़ाः छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में नकाबपोश बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश एक फैक्ट्री से करोड़ों रुपए का माल लूटकर भाग निकले. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि यह लूट सिगरेट फैक्ट्री में की गई है.
सिंगरेट फैक्ट्री में बदमाशों ने की लूट
दरअसल, पांढुर्ना के भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात को करीब 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने एक सिगरेट फैक्ट्री पर धावा बोला. बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर वहां रखे सिगरेट के 300 बॉक्स लूट लिए. वहीं फैक्ट्री में घुसने से पहले बदमाशों ने बाहर फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया.
हालांकि जब बदमाश सामान लूटकर मौके से फरार हो गए उसके बाद डायल 100 को सूचना मिली. सूचना के बाद से ही पुलिस ने नाकाबंदी कर पूरे जिले में सर्चिंग शुरू कर दी है. इस मामले में आसपास के जिलों की पुलिस भी सक्रिय है.
3 करोड़ रुपए बताई जा रही माल की कीमत
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. उस रात वहां गुजरने वालों से भी पूछताछ की जा रही है. लूटे गए सामान की कीमत करीब तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि पांढुर्ना से निकले भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम सिवनी और राजना के बीच इरोमा सिगरेट फैक्ट्री है. मंगलवार रात को अचानक 8-10 बदमाश एक वाहन में भरकर पहुंचे और अचानक फैक्ट्री में घुसकर वहां मौजूद दो सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद बदमाश अपने साथ लाए वाहन में 300 सिगरेट के बॉक्स लेकर रफुचक्कर हो गए. बताया जाता है कि यह फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी थी. यहां का बिजली का बिल भी बकाया होने के कारण इसकी बिजली कटी हुई थी. इसलिए फैक्ट्री में अंधेरा भी था. मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे एसपी विवेक अग्रवाल का कहना है कि वारदात के दौरान बने परिस्थितियों को देखते हुए प्रकरण संदेहास्पद लग रहा है. इसलिए इस मामले की हर एगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 दो की मौत, पांचों एक ही बाइक पर थे सवार
WATCH LIVE TV