यहां चोर अपनी ही चोरी का रिकॉर्ड तोड़ रहे, क्या पुलिस और क्या जज कोई नहीं बचा इनसे
चोरों की बुलंदगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि दुकान, मकान से लेकर पुलिस अफसरों के घर और कोर्ट रूम तक में उन्होंने सेंधमारी कर दी है.
बिलासपुर: बिलासपुर में चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोरों की बुलंदगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि दुकान, मकान से लेकर पुलिस अफसरों के घर और कोर्ट रूम तक में उन्होंने सेंधमारी कर दी है. आंकड़ों की बात करें तो डेढ़ साल के दौरान चोरी की 689 वारदातें हुईं. इसमें चोर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का माल ले गए. जबकि पुलिस अभी सिर्फ 158 मामलों को ही सुलझा कर 29 लाख का चोरी गया सामान बरामद कर सकी हैं.
आंदोलन नहीं बातचीत से ही निकलेगा रास्ता, किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री तोमर का बयान
6 माह में 629 चोरी
आपको जानकार हैरानी होगी कि अकेले 6 माह में ही चोरी के 629 मामले दर्ज हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान चोरों ने शहर में पिछले एक साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले 6 माह में चोरी के जितने मामले दर्ज किए गए. वह पिछले साल से भी दोगुने हैं. जनवरी से जून तक बिलासपुर में 429 चोरी की वारदातें रिपोर्ट की गई हैं. इसमें से पुलिस केवल 53 मामलों को ही सुलझा पाई. इन चोरियों में 53 लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ किया गया था. पुलिस इसमें से सिर्फ 11 लाख रुपए कीमत का ही सामान बरामद कर सकी हैं. पिछले साल चोरियां कम थीं, पर खुलासों का रिकॉर्ड बेहतर था.
डिस्ट्रिक्ट जज के कमरे में भी हाथ साफ कर गए
इससे पहले 18 जून को जिला न्यायधीश अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में ही चोरों ने धावा बोल दिया. वहां से अलमारी में रखा लैपटॉप चोरी कर ले गए. दोनों ही मामलों में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस को अभी तक इन चोरियों को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
पिछले साल 260 चोरी के मामले
साल 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर चोरी के 260 मामले दर्ज हुए थे. इनमें से करीब 60 लाख रुपए से अधिक कीमत के गहने, नगदी और अन्य सामान चोरी किया गया. पुलिस ने 105 मामलों को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि सामान सिर्फ 18 लाख रुपए कीमत का ही बरामद हो सका था. फिलहाल बाकी मामलों को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है.
कांग्रेस को फिर आई 'बागियों' की याद, इमरती देवी सहित इन नेताओं को दिया घर वापसी का ऑफर
मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करते हैं
एडिशनल SP उमेश कश्यप ने चोरी की वारदातों को लेकर कहा कि जब भी घटना दर्ज की जाती है, उस क्षेत्र की पुलिस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करती है. बाकी मामलों में भी हमारी जांच जारी है.
WATCH LIVE TV