Trending Photos
कनीराम यादव/आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में एक युवक के खाते से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक के अनुसार उसका एटीएम गुम होने के बाद उसने ब्लॉक करा दिया था, बावजूद इसके खाते से लाखों रुपए निकल गए. इतना ही नहीं उसका खाता दिल्ली के बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया. खाते से एक ही दिन से अलग-अलग कर कैश निकाले गए. ठगी के शिकार हुए युवक ने सुसनेर थाने में शिकायत दी है.
यह ठगी आगर मालवा जिले के सुसनेर निवासी संजय लोहार के साथ हुई है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसके खाते से करीब 136000 रुपए एटीएम ब्लॉक करवाने के बावजूद भी निकाल लिए गए. फरियादी ने बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी के माध्यम से उसने 2 लाख रुपए का लोन लिया था. कंपनी की और से 1 लाख 88 हजार का लोन पास हुआ था. लोन की राशि खाते में आने के बाद फरियादी का बैंक अकाउंट और फोन पे एप बंद हो गया था. उसके खाते से पैसे गायब हो गए. फरियादी ने बैंक से जानकारी निकलवाई तो पता चला कि उसका खाता नई दिल्ली ट्रांसफर हो गया है. गायब हुई राशि इसी लोन से मिली हुई थी. इससे पहले 25 अगस्त को उसका एटीएम गुम हो जाने पर उसने बैंक में जाकर एटीएम ब्लॉक करवा दिया था, जिसका मेसेज भी उसके मोबाइल पर आया था. 31 अगस्त को एटीएम से पैसे निकाले गए. साथ ही करीब 67 हजार रुपए दिल्ली की उसी ब्रांच के एक खाते में भी ट्रांसफर किए गए. अचानक अपना खाता व फ़ोन पे एप्लिकेशन बन्द होने पर वह बैंक पहुंचा तो उसे ठगी की जानकारी लगी. उसका खाता दिल्ली कैसे ट्रांसफर हुआ, यह बैंक कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है.
पबजी से फिर हार गई एक और जिंदगी! ऑनलाइन गेम की लत के चलते युवती ने की आत्महत्या, पुलिस को ये है शक
फरियादी के अनुसार लोन कराने के पहले उसने उसके खाते की निजी जानकारी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को दी थी पुलिस सभी कड़ियों को जोड़कर जांच कर रही है. मामले की जांच कर रहे सुसनेर थाने में पदस्थ एसआई आरसी नागर के अनुसार युवक से ठगी की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है, मामले में साइबर सेल की मदद ली जाएगी.
WATCH LIVE TV