कनाडा के गैंगस्टर ने कराया MP में मर्डर, पंजाब के शूटरों ने की वारदात, ग्वालियर में बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2508417

कनाडा के गैंगस्टर ने कराया MP में मर्डर, पंजाब के शूटरों ने की वारदात, ग्वालियर में बड़ा खुलासा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले में रविवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है. डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने 7 नवंबर को घर के बाहर खड़े जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. हत्या का कनाडा कनेक्शन की बात सामने आई थी. 

कनाडा के गैंगस्टर ने कराया MP में मर्डर, पंजाब के शूटरों ने की वारदात, ग्वालियर में बड़ा खुलासा

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिन पहले हुई हत्या के मामले में रविवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है. डबरा में जिस जसवंत सरदार की हत्या की गई थी. उसके तार कनाडा से जुड़े हुए हैं. हत्या करने वाले शूटरों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  कनाडा में बैठे गैंगस्टर आर्स डाला के दो शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में भी शामिल थे. ग्वालियर पुलिस ने इसका खुलासा किया. 

दो बाइक सवार बदमाशों ने 7 नवंबर को घर के बाहर खड़े जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. हत्या का कनाडा कनेक्शन की बात सामने आई थी. ग्वालियर की पुलिस टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है. उम्र कैद की सजा काट रहे जसवंत सिंह सिख की 7 नवंबर की रात को उस समय बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वह अपने घर के बाहर टहल रहा था. जसवंत सिंह नामक यह युवक अपने परिचितों से गली में खड़ा बातचीत कर रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं. जिससे जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें- MP में लगेगा सबसे बड़ा रोजगार मिलेगा, इन्हें मिलेगी नौकरी, इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन

सीसीटीवी में कैद हो गई थी पूरी घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, लेकिन पुलिस इस वारदात को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में थी. इस बीच पता चला कि जसवंत सिंह के पत्नी की ममेरे भाई का इस कत्ल से वास्ता हो सकता है. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. आसपास के करीब पांच जिलों के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और सभी सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए. इसमें पता चला कि यह हत्यारे टेकनपुर स्थित एक होटल में रुके थे और वारदात के बाद पंजाब भाग गए थे. 

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग पर आए थे ग्वालियर
सीसीटीवी फुटेज के सुराग और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए इस बात की पुष्टि हो गई कि आरोपी पंजाब के हैं और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग पर ग्वालियर आए थे. पुलिस ने आरोपी अनमोल प्रीत और नवजोत सिंह को पंजाब के फरीदकोट से गिरफ्तार किया. आरोपियों पर वहां भी एक हत्या का अपराध दर्ज है और पंजाब में यह दोनों युवक वांटेड हैं. रविवार को रिमांड ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने फरीदकोट में आरोपियों को पेश किया गया. ग्वालियर पुलिस भी फरीदकोट में हैं. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाया जाएगा. 

8 साल पहले हुई हत्या से जुड़े तार
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को ग्वालियर बुलाने उनके ठहरने की व्यवस्था करने और फरार होने में जिन लोगों ने मदद की है उनको भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा. उन्होंने इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग थी. उनका कहना है कि 8 साल पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में जसवंत सिंह सिख सजा काट रहा था. इसलिए पूरी संभावना है कि जसवंत सिंह के पत्नी के ममेरे भाई के घर वाले जो फिलहाल कनाडा में है, उनके इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news