मध्य प्रदेश के एक और जिले में रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है.
Trending Photos
नीमचः मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब एक और जिले में रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. अब नीमच जिले में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले प्रदेश के 12 जिलों में हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
शनिवार रात से लगेगा लॉकडाउन
नीमच जिले के कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि नीमच जिला क्राइसिस समिति की बैठक में रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा, हालांकि इस दौरान जिले में इमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेगी. इसके अलावा उन्होंने रविवार के अलावा भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में धारा 144 भी लागू रहेगी.
मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि लोग मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी कि दुकानों के बाहर गोला बनाया जाए और मास्क लगाकर ही सामान की बिक्री करें. इसके अलावा अगर समझाने के बाद भी मास्क न लगाया जाए तो ऐसे लोगों को 2 घंटे की ओपन जेल में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के इन 7 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद, वैक्सीनेशन तेज करने के निर्देश
MP के 12 जिलों में पहले से लगाया जा रहा रविवार को लॉकडाउन
इससे पहले मध्य प्रदेश के 12 जिलों में भी रविवार के दिन लॉकडाउन लगाया जा रहा है. जिनमें उनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा शामिल है. जबकि नीमच जिले में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. नीमच जिला राजस्थान की सीमाओं से लगा हुआ है. जबकि राजस्थान में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि नीमच जिले में भी सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं.
24 घंटे में 2,546 नए मरीज
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,546 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में पिछले चार दिनों से हर दिन 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले 17 सितंबर 2020 को 2,552 पॉजिटिव मरीज मिले थे. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले अब चिंता बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में नहीं थम रहा कोरोना, इस शहर में तेजी से बिगड़ रहे हालात
WATCH LIVE TV