सिंहस्थ 2028: मोहन सरकार ने साढ़े चार साल पहले ही शुरू की तैयारी, इस दिन होने वाली है बड़ी बैठक
Advertisement

सिंहस्थ 2028: मोहन सरकार ने साढ़े चार साल पहले ही शुरू की तैयारी, इस दिन होने वाली है बड़ी बैठक

Ujjain Simhastha Mahakumbh 2028: सिंहस्थ का आयोजन मध्य प्रदेश में 2028 में होने वाला है, जो प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन है, खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्य प्रदेश में सिंहस्थ की तैयारियां चार साल पहले से शुरू हो रही हैं. 

उज्जैन सिंहस्थ आयोजन

Ujjain News: मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिंहस्थ 2028 की तैयारियां पहली बार साढ़े चार साल पहले से हो रही है. खास बात यह है कि खुद सीएम मोहन यादव खुद तैयारियों में जुटे हैं. सीएम जल्द ही एक बड़ी बैठक करने वाले हैं, बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी तैयारियों पर चर्चा होगी, क्योंकि उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन इस बार सबसे ज्यादा विशाल और भव्य करवाने की तैयारियां हो रही हैं. 

14 जनवरी को होगी बड़ी बैठक 

मुख्यमंत्री मोहन यादव 14 जनवरी को एक बड़ी बैठक करने वाले हैं, जिसमें उज्जैन और इंदौर के कमिश्नर और कलेक्टर के साथ पुलिस प्रशासन भी जुड़ेगा. इसके अलावा आगर-मालवा, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा और शाजापुर के कलेक्टर भी जुड़ेंगे, जिसमें सभी को निर्देश दिए जाएंगे कि उज्जैन में तैयारियां दुरुस्त होनी चाहिए, क्योंकि यह सभी जिलें उज्जैन से जुड़े हैं, इसके अलावा यह जिले उज्जैन संभाग के तहत ही आते हैं. 

7000 करोड़ से ज्यादा अनुमानित खर्च 

मध्य प्रदेश में 2016 में सिंहस्थ का आयोजन हुआ था, जिसमें 3500 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, जबकि अब 2028 में आयोजन होगा, जिसका अनुमानित खर्च 7000 करोड़ से ऊपर जाने की उम्मीद हैं. ऐसे में सिंहस्थ में होने वाले कामों के लिए अभी से सभी विभागों को निर्देश दे दिए जाएंगे. जबकि वित्त विभाग को भी जानकारी भेज दी जाएगी. इसके अलावा अगली बैठक तक डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं. 2016 में सिंहस्थ का मेला भी 22 अप्रैल से 21 मई तक चला था, जबकि इस बार मेला भी लंबा चलने की उम्मीद हैं, ऐसे में इस बार सिंहस्थ में दोगुनी राशी खर्च करने की तैयारी की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा के बाद निकाय उपचुनाव में भी BJP का जलवा, लोकसभा चुनाव के लिए मिले संकेत

बैठक में दिया जाएगा प्रेजेटेंशन 

बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को होने वाली बैठक में निर्माण से लेकर अन्य कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा कर उज्जैन के संभागायुक्त को भेजना होगा, जिसका प्रस्तुतीकरण बैठक में होगा. इसके बाद प्रारंभिक कार्य योजना तैयार की जाएगी. अपर मुख्य सचिव गृह और उज्जैन संभाग के प्रभारी डा. राजेश राजोरा ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर पहली बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम मोहन यादव ऑनलाइन जुड़कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. 

इन कामों पर रहेगा फोकस 

  • मंदिरों एवं स्मारकों का नवीनीकरण एवं विकास
  • मेला क्षेत्र विकास 
  • सड़कें और पुल का निर्माण, 
  • सड़कों का चौड़ीकरण
  • नदी एवं जल निकायों का विकास 
  • पीने के पानी की व्यवस्था 
  • स्वच्छता संबंधी कार्य 
  • बिजली आपूर्ति के लिए लाइनें और पावर स्टेशन
  • उत्कृष्टता केंद्र 
  • रेलवे स्टेशन क्षेत्र विकास 
  • हवाई पट्टी विकास 
  • स्वास्थ्य बुनियादी विकास 
  • पर्यटन स्थलों का विकास 
  • सरकारी कार्यालय एवं आवास की स्थिति 
  • उद्यान एवं सौन्दर्यीकरण 

इसके अलावा कानून एवं व्यवस्था के लिए पुलिस संबंधी अधोसंरचना का विकास, फायर स्टेशन सहित आपदा से निपटने की तैयारी, दूरसंचार अवसंरचना उन्नयन, अखाड़ा परिसर के विकास के लिए सहायता सहित अन्य कार्यों को लेकर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः CM मोहन की लोकसभा चुनाव पर नजर, ब्यूरोक्रेसी से लेकर हिंदुत्व तक ऐसा है BJP का प्लान

Trending news