प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर में मिल रहे हैं. यहां 24 घंटे में 912 संक्रमित सामने आए हैं, 5 लोगों की मौत हुई है....
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को पांच हजार के करीब नए केस मिले हैं, जिसने शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में तेजी से फैल रही इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. आज कुल 4986 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32707 हो गई है, जबकि आज 24 लोगों की मौत भी हुई है.
इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सबसे ज्यादा नए केस मिल रहे
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर में मिल रहे हैं. यहां 24 घंटे में 912 संक्रमित सामने आए हैं, 5 लोगों की मौत हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, जहां 736 केस मिले हैं. जबलपुर तीसरा सबसे संक्रमित जिला है. यहां 369 केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं उज्जैन में 150 मरीज मिले और 2 की जान गई.
सीएम ने मंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई
कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात के बीच सीएम शिवराज ने शनिवार को अपने मंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वो कोरोना से निपटने की तैयारी में युद्धस्तर पर जुट जाएं और जिलों में जिम्मेदारी संभालें. मंत्रालय में हुई इस आपात बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा मंत्री कमल पटेल, विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, भारत सिंह कुशवाह और प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हुए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप के साथ बैठक (Meeting) की. जिसके बाद सरकार ने कुछ और शहरों में लॉकडाउन (lockdown) लगाने की घोषणा कर दी. साथ ही कुछ शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी.
इन जिलों में बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि
प्रदेश के इन 5 जिलों में सबसे लंबा लॉकडाउन
रतलाम जिले में 9 दिन का लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लागू है, जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब-कुछ लॉक रहेगा. वहीं, छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगातार 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिन में 37 डॉक्टरों ने अपनी आधी से ज्यादा आबादी को लगा दी कोरोना वैक्सीन, दुनिया भी हैरान
ये भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ता कहरः छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में भी लगा लॉकडाउन, 8 जिलों में पहले से है लागू
WATCH LIVE TV