नदी उगल रही है सोने-चांदी के सिक्के, इस अफवाह के बाद 5 दिन से खुदाई में जुटे हैं ग्रामीण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh824463

नदी उगल रही है सोने-चांदी के सिक्के, इस अफवाह के बाद 5 दिन से खुदाई में जुटे हैं ग्रामीण

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अफवाह फैली कि पार्वती नदी से मुगलकालीन सोने चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. इसके बाद ग्रामीण सूखी नदी की खोदाई में लग गए.

राजगढ़ में पार्वती नदी से सोने-चांदी के सिक्के निकलने की अफवाह के बाद खुदाई करते ग्रामीण.

हरीश दिवेकर/राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर से कुछ ही दूरी पर स्थित शिवपुरा और गणूपुरा में पार्वती नदी से सोने के सिक्के निकलने की अफवाह फैली. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण नदी में खुदाई करने पहुंच गए. मामले की जानकारी जब राजस्व विभाग को लगी तो एक पटवारी छानबीन करने पहुंचा. पटवारी ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी और नदी खोदने में लगे रहे.

जिस परिवार ने दी पनाह उन्हीं की बच्ची को अगवा कर फरार हुई महिला, पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा

शिवपुरा गांव सीहोर और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है. पार्वती नदी इन दोनों जिलों को डिवाइड करते हुए बहती है. पांच दिन पहले कुछ इस तरह की सूचना ग्रामीणों को कहीं से मिली कि नदी से मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. फिर क्या था, यह बात जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और एक के बाद एक सैकड़ों ग्रामीण पार्वती नदी में खजाना ढूंढने पहुंच गए. 

कोरोना की चपेट में आकर बिगड़ी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी, जानें

पिछले पांच दिन से सूखी पार्वती नदी को खोदने में लगे हैं ग्रामीण
पिछले पांच दिन से सूखी पार्वती नदी में बड़ी संख्या में लोग जमे हुए हैं. इनमें बड़े, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. सभी अलग-अलग जगह नदी में खुदाई कर रहे हैं. इस बारे में सूचना के मिलने पर सीहोर पुलिस भी जांच करने पहुंची थी. पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीणों को समझाया कि यह अफवाह उड़ी है, नदी सोने-चांदी के सिक्के नहीं उगल रही. लेकिन लोग कहां सुनने वाले, शनिवार सुबह भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी को खोदते दिखाई पड़े.

CGPSC Interview 2021: असिस्टेंट डायरेक्‍टर जनसंपर्क का इंटरव्यू  शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

कुरावर के समीप पार्वती नदी के किनारे नाना साहब की समाधि है
कुरावर के समीप पार्वती नदी के किनारे मराठा राजा नाना साहब की समाधि है. रियासत समय में इसी रास्ते से मुगलों के भी निकले की बात बुजुर्ग बताते हैं. ऐसे में लोगों को यह अंदेशा है कि उसी समय यह सिक्के उन्होंने या तो यहां रखे होंगे या फिर गिर गए होंगे. इसी के चलते नागरिक खुदाई में जुटे हैं. कुरावर के नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें वहां पहुंची थीं,  लेकिन ऐसा कुछ मिला नहीं. हम इस संबंध में भी जांच कर रहे हैं कि सिक्के मिले तो किसको मिले और नहीं मिले तो यह अफवाह कहां से फैली.

WATCH LIVE TV

Trending news