World Cup 2023: विश्वकप 2023 का समापन हो गया. अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठवीं बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया.
Trending Photos
World Cup 2023: विश्वकप 2023 का समापन हो गया. अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठवीं बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए.
खराब बल्लेबाजी
टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी विश्वकप फाइनल में काफी ज्यादा निराशा जनक रही. टीम लगातार विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 240 रनों पर ऑलआउट हो गई.
बता दें भारतीय टीम को पहला झटका 30 रन के योग पर लगा, इसके बाद 76 रन के योग पर रोहित शर्मा आउट हुए. 81 रन पर तीसरा झटका टीम को लगा, चौथा विकेट 148 रन के योग पर विराट कोहली के रूप में लगा, इसके अलावा पांचवा झटका 178 रन पर रविंद्र जड़ेजा के रूप में लगा, 203 रन पर छठा झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा, 211 रन पर सातवां, 214 रन पर आठवां, 226 रन पर नौवां और 240 रन पर पूरी टीम आउट हो गई.
शुरूआती झटकों के बाद उबरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 16 रन के योग पर अपना पहला विकेट गवां दिया. जबकि 41 रनों के योग पर टीम को दूसरा झटका लगा और 47 रनों के योग पर टीम ने तीसरा विकेट गवां दिया. लेकिन इसके बाद लाबुशेन और ट्रैविस हेड ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. हेड 137 बनाकर आउट हुए, जबकि लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए.
शमी कोहली ने किया कारनामा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी अहमद ने विश्वकप 2023 में सर्वाधिक 24 विकेट लिया. बता दें कि 7 मैच खेले और उन्होंने ये विकेट हासिल किया. ये प्रदर्शन बहुत खास था, क्योंकि उन्होंने बहुत कम गेम खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 3 बार 5 विकेट भी लिए.
इसके अलावा टीम के टॅाप ऑर्डर के बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 765 रन बनाए, उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.