इंदौर के महू क्षेत्र में बनी सेना की छावनी में राजगढ़ जिले का एक युवक सेना की नकली वर्दी पहनकर मिल्ट्री एरिया में घुस गया. लेकिन यहां अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.
Trending Photos
इंदौरः 26 जनवरी को इंदौर जिले के महू क्षेत्र में स्थित आर्मी एरिया में एक नकली सैनिक पकड़ा गया है. जो सेना की वर्दी पहनकर आर्मी एरिया में घूम रहा था. पकड़े गए युवक के मोबाइल में सेना के फर्जी आई कार्ड भी मिले हैं. पुलिस ने जब इस युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बचपन से ही वह आर्मी में भर्ती होना चाहता था. लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी उसका सिलेक्शन सेना में नहीं हुआ. उसे आर्मी का इतना शौक था कि वह नकली वर्दी पहनकर घूमने लगा. इतना ही नहीं युवक ने अपने गांव में लोगों को यह बता रखा था कि वह सेना में नौकरी करता है.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
इंदौर के आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे युवक का नाम मिथुन वर्मा है जो राजगढ़ जिले का रहने वाला है. 26 जनवरी को वह महू के 'मिल्ट्री हेड क्वार्टर ऑफ वॉर' क्षेत्र में घूम रहा था. सेना के लोगों को जब उस पर शक हुआ था तो पूछताछ की. जिसमें मिथुन ने बताया कि वह बिहार रेजिमेंट का जवान है. लेकिन उसकी हरकतों से अधिकारियों को शक हुआ. क्योंकि उसकी टोपी का सिंबल उलटा लगा हुआ था. जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ेंः `मैं जिंदा हूं..!` खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा है किसान
सेना में नहीं मिली नौकरी तो बहुत दुख हुआ
मिथुन ने बताया कि उसने कई बार आर्मी में शामिल होने के लिए परीक्षा दी. लेकिन कही न कही वह फेल हो जाता. जब आर्मी में सिलेक्शन नहीं हुआ तो सेना की नकली वर्दी पहननी शुरू कर दी. मिथुन ने बताया कि नकली सैनिक बनना भी उसे बहुत अच्छा लगता था. 26 जनवरी के दिन जब महू क्षेत्र में परेड निकली तो उससे रहा नहीं गया और वह सेना की वर्दी पहनकर मिल्ट्री एरिया में घुस गया. लेकिन यहां अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.
आर्मी के चलते ही हो रही है शादी
मिथुन ने पुलिस को बताया कि वह पीथमपुर की एक कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम करता था. उसकी शादी होने वाली है, उसने अपने ससुराल वालों को यह बता रखा है कि वह सेना में नौकरी करता है. इसी वजह से उसकी शादी तय हुई थी. कुछ दिन पहले सगाई भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने खोला राज- राजमाता विजयाराजे सिंधिया और उनके पोते ने इस वजह से गिराई कांग्रेस की सरकार
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए सेना की वर्दी में फोटो
पुलिस ने बताया कि मिथुन ने सोशल मीडिया पर भी आर्मी की नकली वर्दी पहनकर कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. जिससे गांव के लोगों को भी यही लगता था कि वह सेना में नौकरी करता है. पुलिस को इस बात की भी जानकारी लगी हैं कि मिथुन ने कई लोगों से नकली जवान बनकर उनके साथ ठगी भी की है. पुलिस इस मामले में जांच के लिए मिथुन के गांव भी जाएगी.
इंदौर के आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि फिलहाल युवक को हिरासत में रखकर उससे और पूछताछ की जा रही है. क्योंकि उसके मोबाइल सेना के फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं. ऐसे में मिथुन किस उद्देश्य से सेना की वर्दी पहने आर्मी एरिया में घूम रहा था. इस मामले पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभाः स्पीकर पद की दौड़ में इन 6 विधायकों का नाम सबसे आगे, उपाध्यक्ष पद पर भी BJP की नजर
WATCH LIVE TV