तुलसीराम सिलावट बोले- ''मुझे प्रेमचंद गुड्डू का नाम तक लेना पसंद नहीं, सांवेर की जनता देगी जवाब''
Advertisement

तुलसीराम सिलावट बोले- ''मुझे प्रेमचंद गुड्डू का नाम तक लेना पसंद नहीं, सांवेर की जनता देगी जवाब''

प्रेमचंद गुड्डू के सांवेर उपचुनाव में सिलावट को हराने के दावे पर ने कहा, ''मैं उसका नाम लेना पसंद नहीं करता. सांवेर की जनता का प्रेम, स्नेह और विश्वास मेरे साथ है. उसको जनता जवाब देंगी.''

तुलसीराम सिलावट.

भोपाल: भाजपा से बगावत कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान पर तुलसीराम सिलावट ने पलटवार किया है. शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है, 'प्रेमचंद गुड्डू की इतनी हैसियत नहीं जो वह ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयानबाजी करें, उन्हें दूसरा जन्म लेना पड़ेगा उन पर बयानबाजी करने के लिए.'

तुलसीराम सिलावट ने कहा, ''साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जो जीत हुई थी, उसमें बड़ी भूमिका ज्योतिरादित्य सिंधिया की थी. कमलनाथ की सरकार बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कहा था कि वचन पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरूंगा. कमलनाथ ने कहा था, तो उतर जाएं.''

BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू, गोपाल भार्गव बोले- ऐसे लोग राजनीति को अशुद्ध कर रहे हैं

सिलावट ने कहा, ''हमने मध्य प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ी है. सिंधिया जी के साथ मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 22 विधायक, जिनमें 6 कैबिनेट मंत्री थे, बिना किसी स्वार्थ के, बिना कारणों के त्याग, बलिदान और कुर्बानी दी है. मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए जिस व्यक्ति ने कमलनाथ सरकार को सड़क पर ला दिया उसका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है.''

प्रेमचंद गुड्डू के सांवेर उपचुनाव में सिलावट को हराने के दावे पर ने कहा, ''मैं उसका नाम लेना पसंद नहीं करता. सांवेर की जनता का प्रेम, स्नेह और विश्वास मेरे साथ है. उसको जनता जवाब देंगी. ना पहले कोई चुनौती थी, ना प्रेमचंद गुड्डू से कोई चुनौती है. कांग्रेस में व्यक्ति चुनाव लड़ता है. बीजेपी में कार्यकर्ता और संगठन चुनाव लड़ता है. जिस पार्टी का संगठन चुनाव लड़ता है, जीत उसी की होती है.''

WATCH LIVE TV

Trending news