आगरा: यूपी के आगरा में महिला डॉक्टर निशा सिंघल की हत्या करने वाले आरोपी का पता पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लगा लिया. बताया जा रहा है कि कमला नगर इलाके में बीते शुक्रवार की शाम को महिला डॉक्टर निशा सिंघल की घर में घुस कर हत्या कर लूट-पाट को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी शुभम पाठक को आधी रात 12:30 बजे कालिंदी विहार के 100 फुटा रोड पर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उसके दाएं पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार किया. आरोपी शुभम के पास से लूटे हुए जेवरात और पैसे भी बरामद हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी रिपेयरिंग ब्वॉय पर पुलिस को था शक
आगरा के सिटी एसपी ने शुक्रवार शाम को मीडिया को दिए गए बयान में कहा था, ''कमलानगर के कावेरी कुंज में रहने वाले सर्जन डॉ. अजय सिंघल की 38 वर्षीय पत्नी डॉक्टर निशा सिंघल डेंटिस्ट थीं. शाम को चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने टीवी ठीक कराने के लिए रिपेयरिंग ब्वॉय को फोन किया था. शुभम नाम का युवक टीवी ठीक करने मौके पर पहुंचा था. घटना के बाद से ही पुलिस को उस पर शक था.


ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहरः MP के 5 जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू, केवल इन लोगों को रहेगी छूट


घर में मौजूद दोनों बच्चों ने मां को घायल देखा


पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम वारदात के वक्त निशा सिंहल का बेटा और बेटी घर में ही मौजूद थे. निशा काफी देर तक घायल अवस्था में पड़ी रहीं. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने निशा को अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. हत्यारा डॉक्टर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर ले गया था. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं. जिसके बाद शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


ये भी पढ़ेंः जरा सी बात पर हुआ विवाद, इतना बढ़ा कि तीन की हत्या हो गयी


ये भी पढ़ेंः कुत्ता एक, मालिक दो; अब DNA टेस्ट से ही पता चलेगा उस पर हक किसका


ये भी देखेंः Video: सांप को जबरदस्ती दूध पिलाना युवक को पड़ा महंगा, डंसने से हुई मौत


ये भी देखेंः VIDEO:23 सेकंड में लाखों की ज्वेलरी पार कर महिलाएं हुई रफूचक्कर


 


WATCH LIVE TV