UGC NET 2021 Registration Begins: यहां देखें पूरा शेड्यूल, जानें इस बार क्या है खास
Advertisement

UGC NET 2021 Registration Begins: यहां देखें पूरा शेड्यूल, जानें इस बार क्या है खास

यूजीसी नेट 2021 की तारीखों का ऐलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद ट्वीट कर दी. 

UGC NET 2021 Registration Begins: यहां देखें पूरा शेड्यूल, जानें इस बार क्या है खास

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (NET) 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा 11 चरण में आयोजित की जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे. पहला प्रश्नपत्र सामान्य, करेंट अफेयर्स, टीचिंग और जनरल एप्टीट्यूड का होगा, जबकि दूसरा पेपर विषय से संबंधित होगा. 

UPSC Jobs: कई पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन, देखें डिटेल्स

यूजीसी नेट 2021 की तारीखों का ऐलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि एनटीए जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को आयोजित कराएगी. 

 

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 
यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च निर्धारित की गई है.

ग्वालियर में दलित नाबालिग से गैंगरेप, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए FIR दर्ज न करने, मारपीट का आरोप

एग्जाम पैटर्न 
यूजीसी नेट 2021  का पहला पेपर- 100 अंकों का होगा. इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. पहले पेपर में सभी के लिए पासिंग मार्क्स लाने अनिवार्य होंगे. जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. 

WATCH LIVE TV-

Trending news