Trending Photos
AQI In Madhya Pradesh: लंबे समय से देश की राजधान दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण दम घोटने वाला था. AQI 1000 से भी पार जा रहा था. राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हवा में सुधार हुआ है. दिल्ली की ही तरह क्या मध्य प्रदेश में भी हवा सांस लेने जैसी है या AQI बढ़ा हुआ है. यहां देखिए राज्य के बड़े शहरों में प्रदूषण पर एक रिपोर्ट. बुधवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए, जो गुरूवार सुबह से ही हट गए. ज्यादातर शहरों में धूप निकल गई लेकिन प्रदूषण में ज्यादा कमी नहीं आई.
भोपाल और ग्वालियर में हवा की गुणवत्ता में सुधार कम रहा. इसके साथ जबलपुर शहर में भी हवा खराब थी. एमपी के ज्यादातर शहरों में हवा का स्तर खराब यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 दर्ज हुआ. इंदौर की हवा बाकि के मुकाबले बेहतर है. इंदौर में AQI 69 दर्ज हुआ. इंदौर में मेट्रो सहित कई तरह के निर्माण के काम चल रहे हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन इंदौर में प्रदूषण कंट्रोल में रहना राहत की बात है. एक स्थानीय अखबार में छपी खबर के अनुसार मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक प्रदेश में भोपाल की हवा का स्तर सबसे खराब चल रहा है. टी टी नगर इलाके में AQI लेवल 189 दर्ज किया गया. ग्वालियर में 158 था, जबलपुर में 136 और उज्जैन में 76 था.