प्रमोद शर्मा/भोपालः न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, ये गाना तो आपने सुना ही होगा. इस तरह की कहानियां फिल्मों में खूब देखने को मिल जाती हैं. जिस तरह जुदाई फिल्म में उर्मिला ने अपनी सारी संपत्ति श्रीदेवी को देकर अनिल कपूर से शादी की थी. रीयल लाइफ में कुछ इसी तरह का मामला भोपाल से सामने आया है. जहां एक विधवा महिला ने एक शख्स से शादी करने के लिए अपनी सारी संपत्ति उसकी पत्नी को दे दी और उस शख्स से शादी कर ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

54 साल की विधवा को भाया 12 साल छोटा शख्स 
दरअसल, भोपाल में 54 साल की एक विधवा महिला को खुद से 12 साल छोटे शादीशुदा शख्स से प्यार हो गया. दोनों के प्यार की कहानी इतनी परवान चढ़ी की न उम्र का लिहाज रहा न सामाजिक मर्यादा का. दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए की किसी भी कीमत पर साथ रहने का ठान लिया. युवक अपने परिवार से विरोध करते हुए महिला के साथ रहने के लिए अड़ गया, तो दूसरी तरफ विधवा महिला ने भी अपने से 12 साल छोटे प्यार को पाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया. 


ये भी पढ़ेंः एम्बुलेंस में जन्मी लक्ष्मीः मेडिकल स्टाफ ने बीच रास्ते करवाई सफल डिलीवरी, मां-बेटी दोनों स्वस्थ


युवक की बेटी पहुंची फैमली काउंसलर के पास
दोनों के इस प्यार का सबसे ज्यादा असर युवक की फैमिली पर हुआ. युवक लड़की इस मामले को लेकर भोपाल की फैमली काउंसलर सरिता रजानी के पास पहुंची. मामले को लेकर फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी का कहना है की युवक और विधवा महिला एक सरकारी दफ्तर में कार्यरत हैं, दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर था, जिसके चलते युवक और उसकी पत्नी और उसके बीच पारिवारिक रिश्ते खराब होने लगे, दोनों के बीच हर दिन लड़ाई होती थी. हर दिन की लड़ाई से तंग आकर युवक की 17 वर्षीय बेटी ने उनसे संपर्क किया और मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही . 


विधवा महिला ने युवक की पत्नी को दिया ऑफर की 
काउंसलर सरिता राजानी का कहना है की युवक की सत्रह साल पहले शादी हुई थी, दो बेटियां भी हैं, लेकिन वह प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसे किसी का ध्यान नहीं रहा. महिला उसके साथ रहने के लिए दवाब बनाने लगी, युवक विधवा महिला को अपने घर में पत्नी के साथ रखना चाहता था. लेकिन इसके लिए उसकी पत्नी तैयार नहीं थी. ऐसे में विधवा महिला ने अपना प्यार पाने के लिए युवक की पत्नी को ऑफर दिया. उसने कहा कि अगर वह अपने पति को उसके लिए छोड़ दे तो वह अपनी पूरी प्रॉपर्टी उसके नाम कर देगी. लिहाजा युवक की महिला ने भी अपनी बेटियों के भविष्य को ध्यान में विधवा महिला के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. 


ये भी पढ़ेंः सजनियां लेने निकलने वाला ही था दूल्हा, एक गलती ने गम में बदल दी खुशियां


विधवा महिला ने इतनी संपत्ति देकर हासिल किया अपना प्यार 
युवक की पत्नी ने जब विधवा की शर्त मान ली, जिसके बाद विधवा महिला ने अपनी जिंदगी भर की कमाई जिसमें 1 बंगला, 1500 स्क्वायर फिट का प्लाट और 27 लाख रुपए कैश (एफडी) युवक की पत्नी के नाम कर दी. इस तरह विधवा महिला ने अपनी पूरी दौलत लुटा कर अपना प्यार हासिल किया. 


विधवा महिला को अपने बेटे के भविष्य की भी नहीं रही याद  
काउंसल सरिता रजानी ने बताया कि इस मामले में खास बात यह है कि युवक की पत्नी ने जहां अपनी बेटियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए पैसों के लिए अपने पति को छोड़ दिया. वही दूसरी तरफ विधवा महिला युवक के प्यार में इतनी पागल है कि उसे अपने बेटे के भविष्य की भी याद नहीं रही. महिला का एक बेटा भी है, उसके लिए भी उसने कुछ नहीं बचाया और अपनी पूरी प्रॉपर्टी युवक के पति को दे दी. फैमिली कोर्ट में आने के बाद यह मामला चर्चा में बना हुआ है. 


ये भी पढ़ेंः 12 एकड़ जमीन, पक्का मकान, लेकिन बर्फीली ठंड में खुले आसमान तले जिंदगी गुजार रहा है एक पिता


WATCH LIVE TV