मंदसौर जिले के गांव से विशाल नाम के व्यक्ति ने 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस बुलवाई थी. उसकी गर्भवती पत्नी के पेट में अचानक तेज दर्द उठा था.
Trending Photos
मंदसौर/मनीष पुरोहितः मंदसौर में एंबुलेंस मेडिकल स्टाफ की सूझबूझ से सफल डिलीवरी कराने का मामला सामने आया है. एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल की टीम ने न सिर्फ सफल डिलीवरी करवाई, बल्कि दोनों की जान भी बचाई है. मामला जिले के सीतामऊ तहसील के नाहरगढ़ का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः- CM योगी को पसंद आयी ग्वालियर की गौशाला, अब मंत्री को भेजकर समझेंगे मैनेजमेंट
दरअसल, शुक्रवार को एक व्यक्ति का 108 नंबर पर फोन आया था. व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है. जिसकी वजह से उसके पेट में दर्द हो रहा है. इस पर सतर्कता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने एक एंबुलेंस को व्यक्ति द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया. टीम गर्भवती को लेकर जिला अस्पताल जा ही रही थी कि प्रसव पीड़ा और ज्यादा बढ़ गई.
जिसके बाद एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल स्टाफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मदद से महिला की सफल डिलीवरी करवा दी.
महिला और बच्ची दोनों सुरक्षित
एम्बुलेंस के ड्राइवर प्रहलाद शर्मा ने बताया कि इस वक्त जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. लेकिन एहतियात बरतते हुए दोनों को नाहरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ दिन बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेः-
कोरोना के डर से पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसा चोर, एलईडी टीवी उठा ले गया
मोहन भागवत ने महात्मा गांधी को बताया सबसे बड़ा हिंदू देशभक्त, कहा-उनका दर्शन आज भी प्रासंगिक
हरे चने के फायदे नहीं जानते होंगे आप, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज, सुंदरता बढ़ाने में भी मददगार
शरीर को स्वस्थ्य और मन को शांत रखती है तुलसी की माला, जानिए गजब के फायदे...
WATCH LIVE TV