जांजगीर-चांपा में दो पेड़ों की शादी होने जा रही है और इस शादी में हल्दी, मेहदी, संगीत की सारी रस्में होंगी. बारात आएगी, डोली सजेगी और मेहमान भी आएंगे.
Trending Photos
नई दिल्लीः जांजगीर-चांपा में दो पेड़ों की शादी होने जा रही है और इस शादी में हल्दी, मेहदी, संगीत की सारी रस्में होंगी. बारात आएगी, डोली सजेगी और मेहमान भी आएंगे. यहां तक की शादी के लिए टेंट भी बुक हो चुका है. ये अनोखी शादी 25 अप्रैल को होने जा रही है. दो पेड़ों की शादी की खबर सुनकर शायद आप भी चौंक गए होंगे और इसे झूठ समझ रहे होंगे. लेकिन ये कोई झूठ नहीं बल्कि सच है. जी हां, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दो पेड़ों की शादी होने जा रही है.
सताने लगी थी जेक और पनस की चिंता
दरअसल, स्कूल के प्रधानपाठक दीनानाथ देवांगन ने 7 वर्ष पहले स्कूल परिसर में 10 फीट के अंतराल में दो कटहल के पौधे लगाए थे. जिन्हें वे रोज पानी देते थे और इन पेड़ों की सुरक्षा भी करते थे. इन पेड़ों की सेवा करते-करते ये पेड़ इन्हें अपने परिवार जैसे लगने लगे. जैसे-जैसे रिटायरमेंट का समय पास आने लगा उन्हें चिंता सतान लगी की कोई इन पेड़ों को काट न दे और इन पेड़ों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उन्होंने इनकी शादी कराने का फैसला लिया.
सहकर्मी से शेयर की दिल की बात
यह इच्छा जब दीनानाथ ने अपने सहकर्मी नरेश गुरूद्वान को बताई तो वो भी इसके लिए तैयार हो गए. और फिर सभी पेड़ों की सुरक्षा का संदेश देने के लिए इस शादी समारोह को कराने के लिए तैयार हो गए. शादी में शामिल होने के लिए अधिकारी, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एसपी को भी कार्ड भेजा गया है.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है उद्देश्य
प्रधानअध्यापक दीनानाथ देवांगन ने कहा कि मैं इन दो ही नहीं सभी पेड़ों की सुरक्षा चाहता हूं. यही कारण है कि मैंने इन पेड़ों की शादी कराने का फैसला लिया. मैं चाहता हूं कि सभी को पता चले कि पेड़ों में भी जान होती है. इसलिए उन्हें काटें नहीं बल्कि उनकी रक्षा करें. हो सके तो अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.
वर का नाम जेक और वधु का पनस
शिक्षक ने इन दोनों पेड़ों का नाम भी रखा है. वर पेड़ का नाम जेक और वधु का नाम पनस रखा गया है. निमंत्रण कार्ड पर भी इनके यही नाम छपे हैं. 25 अप्रैल को बारात निकाली जाएगी. यह बारात गवर्मेंट मि़डिल स्कूल के परिसर में पहुंचेगी. जहां स्कूल के अन्य शिक्षक और बाकी का स्टाफ करेंगे.