अगर आपके पास भी नहीं टिकती लक्ष्मी, तो जरूर घर में हैं ये दोष, जानें...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh828401

अगर आपके पास भी नहीं टिकती लक्ष्मी, तो जरूर घर में हैं ये दोष, जानें...

अगर आपके घर में भी वास्तु दोष है. ऐसे में आपको अपने घर पर ध्यान देने की जरूरत है. घर में रह कर भी आप कई चीजों को नजर अंदाज कर देते हैं, जिसके कारण वास्तु दोष होता है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: कई लोग बेहद मेहनत करने के बाद भी निराश ही रहते हैं, उनके पास पैसा आता तो है पर टिकता नहीं. घर में कलेश रहता है और बीमारी में ही सारा पैसा चला जाता है. घर में कलेश, अशांति, नकारात्मकता बढ़ने लगती है. घर के लोगों को चोट लगती रहती है, कोई ना कोई बीमार रहता है. तो समझ जाइये आपके घर में वास्तु दोष है. ऐसे में आपको अपने घर पर ध्यान देने की जरूरत है. घर में रह कर भी आप कई चीजों को नजर अंदाज कर देते हैं, जिसके कारण वास्तु दोष होता है. 

ये भी पढ़े-Numerology: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा 2021, जानें और भी बातें...

अगर आपके घर में भी यही सब होता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिनपर आपको ध्यान देने की जरूरत है. आइये जानें...

1. घर में ना हो रुकी हुई घड़ी

fallback

घर में भूल कर भी रुकी हुई मशीन जैसे घड़ी, कम्प्यूटर, रेडियो, टीवी आदि नहीं होना चाहिए. अगर आपके घर में खराब पड़ी मशीने हैं तो बिना लालच किए उन्हें घर से हटा दें. इन्हें घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है और बनते हुए काम बिगड़ते हैं. 

2. नल का टपकना होता है अशुभ

fallback

भूल कर भी घर में ना हों टपकते हुए नल. अगर आपके घर में बाधरूम, किचन, वॉश-बेसिन आदि का नल खराब हो चुका है और हर वक्त उससे पानी टपकता रहता है. तो उसे तुरंत ठीक करा लें. इसे अशुभ माना जाता है. इससे घर में धन की हानि होती है और बीमारी घर आती है. 

3.घर के गेट के पास हो सफाई

fallback

घर की एंट्रेंस हो साफ और सुथरी. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट को हमेशा साफ और सुंदर रखना चाहिए. घर के सामने रास्ते को भी साफ रखना चाहिए. साथ ही मेन गेट पर अंधेरा रखना अशुभ माना जाता है. इससे जीवन में अड़चने आती हैं.

4. घर में ना हों सूखे पौधे, हरे पौधे होते हैं शुभ

fallback

अगर आपने अपने घर में पौधे लगाए हैं, तो उन्हें रोज पानी दें. अगर पौधे सूख रहे हैं तो उनका ख्याल रखकर उन्हें वापस हरा बनाएं नहीं तो घर से हटा दें. वास्तु शास्त्र में सूखे पौधों को निराशा का प्रतीक माना गया है. सूखे पौधे तरक्की में बाधा डालते हैं. इसलिए घर में कभी भी सूखे पौधे नहीं रखने चाहिए.

5. इस दिशा में ना हो पानी का निकास

fallback

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम और रसोई के पानी का निकास उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. अगर आपके घर में पानी का निकास सही दिशा में नहीं है तो परिवार में कलेश रहता है. सुख-समृद्धि में कमी आती है.

6. रसोई के पास ना हो बाथरूम

fallback

अगर आपका बाथरूम आपकी रसोई के साथ में है तो इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर के सामने या बगल में बाथरूम नहीं होना चाहिए

7. घर के सामने ना हों ये चीजें

fallback

 

अगर आपके घर के सामने पेड़, खंबा या पत्थर है तो इसे हटा दें. वास्तु शास्त्र में घर के सामने ये सब होना अशुभ होता है और इससे धन की हानि होती है.

Trending news