अनूपपुर के जैतहरी से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक भाई ने भाई के परिवार के 3 लोगों पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी. तीनों की जलकर मौत हो गई. वहीं आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.