Shajapur Video: शाजापुर जिले के शुजालपुर तहसील में वन विभाग की 20 हेक्टेयर भूमि में अचानक आग लग गई. देर रात अचानक लगी आग को बुझाने में दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वन विभाग द्वारा कुंडालिया बांध परियोजना में डूब में गई भूमि के एवज में शुजालपुर अनुभाग में आवंटित इस वन क्षेत्र में वन्य जीव विशेषकर हिरण के लिए यहां रहने योग्य वन क्षेत्र निर्मित कर डबरी निर्माण, पौधारोपण किया गया था, इसी में अचानक से आग फेल गई. यहां वन क्षेत्र करीब 96 हेक्टेयर में फैला है, जिसमे आग ने 20 हेक्टेयर को चपेट में ले लिया था.