कोरिया के बिरौरीडांड गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक खेत में नलकूप खनन का काम शुरु हुआ था. नलकूप से पानी भी निकला. लेकिन चार घंटे बाद ही नलकूप से आग निकलने लगी. जिसे देखकर ग्रामीण भी हैरान है. नलकूप पर काम कर रहे मजदूर आग निकलते देख मौके से भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गयी है.