Narmadapuram Video: नर्मदापुरम के प्राचीन जगदीश मंदिर में जगन्नाथ पुरी की तरह ज्येष्ठ पूर्णिमा पर्व मनाया गया. जगदीश मंदिर में हर साल की तरह महास्नान का आयोजन किया गया. दूध, दही, घी और शहद समेत 21 अनुष्ठानों से महास्नान किया गया. मंदिर में करीब 100 लीटर पंचामृत से भगवान को स्नान कराने के बाद सहस्त्रधारा स्नान कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.