Surajpur News: सूरजपुर में ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. सूरजपुर के बड़सरा में स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का वीडियो जी न्यूज के कैमरे में कैद हुआ था. जिसमें शिक्षक खुद परीक्षार्थियों को नकल कराने की बात कबूल करते नजर आए. दरअसल, बड़सरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तहत प्रैक्टिकल परीक्षा ली जा रही थी. जिसमें शिक्षक की मौजूदगी में खुलेआम किताब के सहारे नकल कर रहे परीक्षार्थी का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वहीं, शिक्षक भी नकल की बात को बेधड़क स्वीकार करते नजर आए और उन्होंने परीक्षा को औपचारिकता बताया था. हालांकि, खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और शिक्षक के खिलाफ बीईओ को जांच करने का निर्देश दिया गया था. जांच रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद डीईओ ने व्याख्याता शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के लिए डीपीआई को पत्र लिखा है.