भिंड में बुधवार को एक बाइक और कार में टक्कर होने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. बाइक सवार ने अपने दोस्तों को फोन पर बुलाया और कार में सवार लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को मारते पीटते रहे. पुलिस लड़ाई रोकने की पूरी कोशिश करती रही लेकिन युवक एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाते रहे.