)
Narmada Aarti: जबलपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर नर्मदा तट गौरी घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, यहां पर 51000 दीपों और संपूर्ण आकाश को प्रकाश के इंद्रधनुषी रोशन कर देने वाला लेजर शो का भी आयोजन किया गया. आतिशबाजी इतनी भव्य थी कि गौरी घाट का संपूर्ण नर्मदा तट जय श्री राम के नारों और नागरिकों की तालियों से गूंज उठा. इस दौरान वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां नर्मदा की पूजन अर्चना कर महाआरती की गई.