दिग्विजय सिंह को आखिर क्यों लगता है कि देश में लॉकडाउन की नहीं थी जरूरत?
Advertisement

दिग्विजय सिंह को आखिर क्यों लगता है कि देश में लॉकडाउन की नहीं थी जरूरत?

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है. लोगों को खतरे से बचाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था. जिसे दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. लॉकडाउन के चौथे चरण तक आते-आते कई राज्यों में छूट दे दी गई है. जबकि इस देश में लॉकडाउन की जरूरत थी ही नहीं.

फाइल फोटो

भोपाल: कोरोना संकट से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन पर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने अजीब तर्क दिया कि जहां कोरोना के 10 से ज्यादा केस हैं उस इलाके को सील करना चाहिए बाकी एरिया को खोल देना चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है. लोगों को खतरे से बचाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था. जिसे दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. लॉकडाउन के चौथे चरण तक आते-आते कई राज्यों में छूट दे दी गई है. जबकि इस देश में लॉकडाउन की जरूरत थी ही नहीं.

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बावजूद कांग्रेस से राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का मानना है कि भाजपा सरकार का फैसला पूरी तरह सही नहीं है. उनकी मानें तो हर जगह लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना का डर: विमान सेवा शुरू होने के बाद भी नहीं मिले यात्री, बुकिंग ना मिलने से विमान कम्पनी भी परेशान

दिग्विजय सिंह का कहना है, 'मैं एक महीने से मांग कर रहा हूं और आज मैं फिर मांग कर रहा हूं. पूरे शहर को लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है. जिस थाना क्षेत्र में दस से ज्यादा केस हैं उस थाना क्षेत्र को  लॉकडाउन कीजिए. बाकी शहर को खोलिए.' 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से दुकान, व्यवसाय और व्यापार को खोलने की आवश्यकता है, नहीं तो हालात इस प्रकार रहे तो लोगो कोरोना से नहीं मरेंगे बल्कि भूख-प्यास से ज्यादा मरेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में आत्महत्या की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश में कोरोना का विवरण मुंबई की एक आरती नाम की महिला ने अच्छे से किया है. उन्होंने कहा, 'कोरोना आया हवाई जहाज से और उसने यहां गरीब और मजदूर को पैदल कर दिया.' उनका कहना है कि मुसीबत यही है, यदि हवाई जहाज से आने वाले लोगों पर बराबर नियंत्रण रखा जाता तो करोड़ो मजदूर जो आज पैदल नंगे पैर सड़को पर चल रहे हैं उन्हें  तकलीफ नहीं होती.

Watch LIVE TV-

Trending news