Trending Photos
कर्ण मिश्रा/जबलपुर: ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में जनता को जागरूक करने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है. सिग्नल पर युवा ट्रैफिक फोर्स के एक सदस्य योगी सुदीप हेलमेट पहन शीर्षासन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
योगी सुदीप ने हेलमेट के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. बीच चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए सुदीप शीर्षासन करते हैं. पुलिस को सहयोग करने के मकसद से सुदीप युवा ट्रैफिक फोर्स के साथ जुड़े हैं. वे ट्रैफिक के संचालन में सहयोग करते हैं और यातायात पुलिस का भी साथ देते हैं.
दरअसल सुदीप के इस शीर्षासन योग के पीछे एक प्रेरणा छुपी है जो उनके साथ घटी एक दुर्घटना से मिली है. योगी सुदीप ने बताया कि जबलपुर शहर में उनका एक्सिडेंट हो गया था, लेकिन उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था इसीलिए उनकी जान बच गई.
योगी सुदीप ने बताया कि इस हादसे के बाद से ही वे हेलमेट पहन कर शीर्षासन कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे योग में आसनों का राजा शीर्षासन माना जाता है वैसे ही जिन्दगी का राजा हेलमेट है, हेलमेट ही जिन्दगी का मुकुट है.
सुदीप की इस जागरुकता के लिए ट्रैफिक फोर्स के आला अधिकारी गौरवांवित हैं. उनका मानना है कि अगर आम लोगों में यातायात नियमों का पालन करने की सोच पैदा हो जाए, तो बड़े हादसों से बचा जा सकता है