मिर्जापुरः अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर खूब पसंद की गयी है. इस वेब सीरीज की चर्चा पूरे देश में होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मिर्जापुर वेब सीरीज की वजह से एक युवक को नौकरी नहीं मिली. क्योंकि युवक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला था. मिर्जापुर का होने की वजह से ही युवक को नौकरी नहीं दी गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया नाम के एक काल्पनिक बाहुबली की कहानी दिखाई गई है. इसके साथ सीरीज में काफी हिंसा का प्रदर्शन भी किया गया है. लेकिन इसके चलते उत्तर प्रदेश के असली जिले मिर्जापुर जिले की छवि काफी अलग बन गई है. इस छवि का नुकसान दीपू प्रजापति नाम के एक युवक को उठाना पड़ा है. क्योंकि उसे केवल इस वजह से नौकरी नहीं दी गई, क्योंकि वह मिर्जापुर जिले का रहने वाला था. 


ये भी पढ़ेंः मूंगफली का ट्रक पलटाः ग्रामीणों ने लूटा ''टाइम पास'' का सामान, पुलिस पूरे गांव से वसूल लाई


युवक को "अपमानित करके भगा दिया गया"
दीपू नाम के इस युवक ने बताया कि जिस प्रकार से इस वेब सीरीज में मिर्जापुर जिले को दिखाया गया है. उस वजह से उसे अस्पताल में नौकरी नहीं मिली. उसने बताया कि वह दूसरे राज्य में इंटरव्यू देने गया, तो इंटरव्यू के दौरान मिर्जापुर का नाम सुनकर न सिर्फ नौकरी से नहीं दी गयी. बल्कि उसे अपमानित करके भगा दिया गया.


पीएम को लिखीचिट्ठी, मेकर्स के खिलाफ दर्ज कराया मामला 
नौकरी नहीं मिलने के बाद दीपू ने राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है. इसके अलावा मिर्जापुर जनपद को गलत तरीके से प्रचारित करने को लेकर वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले पर मिर्जापुर के सिटी एसपी संजय वर्मा का कहना है कि शिकायत पर विधिक राय ली जा रही है. उसके बाद ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः जज्बे को सलाम: 55 की उम्र में हवाई चप्पल और साड़ी पहनकर दौड़ीं जानकी बाई, पूरी की 7 KM की दौड़


स्थानीय सांसद भी उठा चुकी हैं यह मुद्दा 
बता दें कि युवक से पहले मिर्जापुर से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी यह मामला उठा चुकी है. सांसद अनुप्रिया पटेल सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा था कि इस वेब सीरीज की वजह से जिले छवि खराब हो रही है. क्योंकि मिर्जापुर काफी शांत इलाका है. 


ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड के साथ इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, यहां जानिए मौसम का पूरा हाल


ये भी देखेंः लैला गाने पर हिरण का डांस, कुलांचे भरते आया नजर, देखें VIDEO


WATCH LIVE TV