जज्बे को सलाम: 55 की उम्र में हवाई चप्पल और साड़ी पहनकर दौड़ीं जानकी बाई, पूरी की 7 KM की दौड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh826652

जज्बे को सलाम: 55 की उम्र में हवाई चप्पल और साड़ी पहनकर दौड़ीं जानकी बाई, पूरी की 7 KM की दौड़

महोबा में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ था, इस दौड़ में एक 55 वर्षीय महिला हवाई चप्पल और साड़ी पहनकर  दौड़ लगाई. पढ़िए पूरी खबर..

हवाई चप्पल और साड़ी पहनकर दौड़ीं जानकी बाई

महोबा: 'मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है'. इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ किया मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाली 55 वर्षीय महिला जानकी बाई ने, जिन्होंने सात किलोमीटर की दौड़ साड़ी और हवाई चप्पल पहनकर पूरी की. इतना ही नहीं वो प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आईं.

बुजुर्गों ने लिया भाग

मंगलवार को बुंदेलखंड मैराथन दौड़ का आयोजन पंडित गणेश प्रसाद मिश्र न्यास समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर किया गया. यह मैराथन दौड़ छतरपुर मध्य प्रदेश के बाबूराम स्टेडियम से प्रारंभ होकर महोबा जिले के धवर्रा स्थित पंडित गणेश प्रसाद मिश्र स्टेडियम में समाप्त हुई. इस दौड़ में न सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग लोगों ने भी भाग लिया. जानकी बाई ने सात किलोमीटर की दौड़ में तीसरा स्थान पाकर न सिर्फ आयोजकों का बल्कि सभी को अपना कायल बना लिया. जानकी बाई ने पारंपरिक वेश भूषा साड़ी और पैरों में हवाई चप्पल पहनकर दौड़ को पूरा किया. जानकी बाई के ज़ज्बे को सभी लोग सलाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस इस्लामिक TV प्रचारक को हुई 1075 साल की जेल, कोर्ट में कहा-मेरी 1000 गर्लफ्रेंड

क्या बोलीं जानकी बाई ?

जानकी बाई ने पत्रकारों को बताया कि, हम पढ़ें लिखे नहीं हैं. हमसे लोगों ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लें तो हमने भाग ले लिया और जीत भी गए.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने की जानकी देवी की तारीफ
इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पहुंचे थे. उन्होंने जानकी देवी के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रतिभाएं मौजूद हैं, जरूरत है तो सिर्फ निखारने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जानकी बाई द्वारा बिना तैयारी के भारतीय परिवेश में दौड़ में भाग लिया और रेस भी जीती. जानकी बधाई की पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: मूंगफली का ट्रक पलटाः ग्रामीणों ने लूटा ''टाइम पास'' का सामान, पुलिस पूरे गांव से वसूल लाई

ये भी पढ़ें: शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है मशरूम, यहां जानिए इसके गजब के फायदे

WATCH LIVE TV

Trending news