600 रुपये के लिए युवक का क़त्ल
Advertisement

600 रुपये के लिए युवक का क़त्ल

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में रेत-गिट्टी के कारोबारी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, पढ़िए पूरी ख़बर।

फ़ाइल फ़ोटो

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में महज़ 600 रुपये के लिए युवक की हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।

घटना गोटेगांव के तिघरा की है जहां 13 जनवरी को ऋषभ जैन की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है।

पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक मामला रेत के कमीशन से जुड़ा हुआ है।

मृतक ऋषभ जैन ठेकेदार विक्की पटेल का रेत से भरा ट्रक देगवां गांव खाली करने के लिए भेजा था जिसके बदले उसे कमीशन का पैसा मिलना था।

लेकिन ड्राइवर रेत खाली किए बिना ट्रक वापस लेकर लौट रहा था तभी रास्ते में ऋषभ ने रेत खाली नहीं करने की बात पूछी।

तभी विवाद के दौरान गुड्डा पटेल ने पत्थर से हमलाकर ऋषभ की हत्या कर दी और शव को खाई में फेंक दिया।

इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऋषभ की बाइक में भी तोड़ फोड़ की ताकि पुलिस को वारदात एक हादसे लगे।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

क्या था मामला?

दरअसल नरसिंहपुर के गोटेगांव के पास 14 जनवरी को झाड़ियों में ऋषभ का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।

परिवार के मुताबिक ऋषभ शुक्रवार की शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा था।

अगली सुबह पिता ने ऋषभ को फोन किया था लेकिन ऋषभ ने फोन रिसीव नहीं किया था।

इसी दौरान ऋषभ की बहन को सूचना मिली थी कि लाठगांव रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है।

ऋषभ के पिता जब मौके पर पहुंचे थे तो ऋषभ की बाइक रोड पर पड़ी मिली थी और बाइक के पास खून जमा था।

Trending news