#StayHome: जनता से ZEE MEDIA की अपील, Covid-19 से लड़ाई में करें सरकार का सहयोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh657915

#StayHome: जनता से ZEE MEDIA की अपील, Covid-19 से लड़ाई में करें सरकार का सहयोग

जी मीडिया (Zee Media) भी आपसे लॉकडाउन का सम्मान करने और इस खतरनाक वायरस से लड़ाई में सरकार को हर संभव सहयोग करने का अनुरोध करता है. 

#StayHome: जनता से ZEE MEDIA की अपील, Covid-19 से लड़ाई में करें सरकार का सहयोग

कोरोना (COVID-19) एक संक्रामक वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. विश्व के के लगभग सभी प्रमुख देशों में इस खतरनाक वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है. चीन से फैले इस वायरस ने विश्वभर में हजारों लोगों की जान ले ली है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समाजीकरण (Socialization) से बचना और इसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है. अपने घरों में बंद रहकर ही कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

इसलिए आपको सरकार के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत करते हुए अगले कुछ दिनों तक अपने घरों में ही रहने की आवश्यकता है. जी मीडिया (Zee Media) भी आपसे लॉकडाउन का सम्मान करने और इस खतरनाक वायरस से लड़ाई में सरकार को हर संभव सहयोग करने का अनुरोध करता है. आइए जानते हैं क्या है COVID-19 और कितना खतरनाक है इसका संक्रमण. 

उत्तर प्रदेश में मिला Covid-19 का 32वां मरीज, गाजियाबाद के डॉक्टर में वायरस की पुष्टि

कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण क्या हैं? 
इस वायरस के संक्रमण का लक्षण फ्लू से मिलता-जुलता है. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, खांसी-जुकाम, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है.

अधिक उम्र के लोगों और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज और हार्ट की बीमारी है उनके लिए यह वायरस जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए आपको अगले कुछ दिनों तक घर पर रहने के लिए कहा जा रहा है. ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके.

क्या हैं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय? 
विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, आप अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से धोएं. अल्‍कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें. खांसते और छींकते समय अपने नाक और मुंह को रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढकें.

जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अगर आपको खांसी-जुकाम, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या सरकार की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें.

Coronavirus: महाराष्ट्र में कर्फ्यू, CM उद्धव बोले- लोग बात ही नहीं मान रहे, इसलिए लिया फैसला

कोरोना की पहचान के लिए इन लक्षणों पर गौर करें?
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में समस्या होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कभी-कभी बुखार, खांसी, सांस में दिक्कत के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए हैं.

करीब 30 प्रतिशत संक्रमित लोगों में इस तरह के लक्षण पाए गए हैं. बहुत से मामलों में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है. ऐसे में आपको को उपरोक्त कोई भी समस्या है तो कृप्या नागरिक कर्तव्य निभाएं और खुद डॉक्टर से संपर्क करें या सरकार की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें.

कोरोना को रोकने के लिए क्यों जरूरी है लॉकडाउन?
लॉकडाउन का मकसद कोरोना वायरस (COVID-19) के कम्युनिटी ट्रांसमिशन (एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने से रोकना) को रोकना है. लोग अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को बढ़ने से रोक सकते हैं और संक्रमण की चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. चूंकि इस वायरस की उम्र ह्यूमन बॉडी (मानव शरीर) में पहुंचने से पहले अधिकतम 7 दिन की है. इसलिए अगर पब्लिक सात दिन तक अपने घरों में रहती है तो इस वायरस के ट्रांसमिशन को रोका जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी का 'जनता कर्फ्यू' कॉन्सेप्ट भी इसी चेन को ब्रेक करने के लिए था. 

जिस जगह पर ज्यादा हाथ जाता हो उसे सेनिटाइज करें
घर में ऐसी कई जगहें होती हैं जहां आपका हाथ लगातार जाता रहता है. ऐसी जगहों को जरूर साफ करें. सेनिटाइज करें. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा. ये जगहें और सामान हैं- फोन, रिमोट, काउंटर्स, टेबल टॉप, दरवाजे की कुंडी और हैंडल्स, बाररूम में लगे फिक्सचर्स, कीबोर्ड, टैबलेट्स, बेडसाइड टेबल आदि. इनकी लगातार सफाई करें और डिसइंफेक्ट करवाएं.

कोरोना वायरस से किस उम्र के लोग ज्यादा प्रभावित ?

9 साल तक के बच्चों में- 0 प्रतिशत
10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2 प्रतिशत
40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4 प्रतिशत
50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3 प्रतिशत
60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 प्रतिशत
60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 प्रतिशत
70-79 वर्ष तक के लोगों में 8 प्रतिशत
80 से ज्यादा वर्ष के लोगों में 14.8 प्रतिशत

CoronaVirus: उत्तर प्रदेश के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को अपने अधीन ले सकती है योगी सरकार

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं बंद नहीं होंगी
लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, केमिस्ट की दुकानें, मेडिकल लैब, सब्जी-किराने की दुकानें, दूध की दुकानें, पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिग्रेड स्टेशन और ATM खुले रहेंगे. सिर्फ लोगों को यात्रा करने और बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी. सरकार ने यह कदम आम जनता की सुरक्षा के लिए ही उठाया है. आपको यह बात समझनी होगी और संकट की इस घड़ी में सरकार का सहयोग कर एक देशभक्त नागरिक होने का परिचय देना होगा. अगर आप अगले कुछ दिनों तक अपने घर में बने रहते हैं तो भारत इस वायरस के खिलाफ युद्ध जीतने में सफल रहेगा. अगर आप सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो अपने साथ ही देश को संकट में डालेंगे. इसलिए समझें और अगले कुछ दिनों तक अपने घर में ही बने रहें.

WATCH LIVE TV

Trending news