मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई में जारी ‘बेस्ट’ बस हड़ताल के मामले में सोमवार को हस्तक्षेप किया और समाधान ढूंढने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत की. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) के 32,000 से अधिक कर्मचारी पिछले सप्ताह मंगलवार से हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण बेस्ट की 3200 बसें नहीं चल रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीफोन पर हुई फडणवीस और ठाकरे की बातचीत
हड़ताल कर रहे बेस्ट यूनियन के नेताओं और राज्य के मुख्य सचिव डी के जैन के बीच बातचीत विफल रहने और सोमवार को मंत्रालय में हुई एक बैठक के बाद फड़णवीस और ठाकरे के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत का ब्यौरा तत्काल नहीं मिल पाया है. 


बेस्ट कामगार की हड़ताल से अलग हुई शिवसेना
शिवसेना से संबद्ध यूनियन बेस्ट कामगार सेना हड़ताल से अलग हो गई है. इसके बावजूद शिवसेना हड़ताल समाप्त करने में असफल रही है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना भी सत्ताधारी पार्टी है और उसके पार्षद बेस्ट के अध्यक्ष हैं.


बीएमसी और बेस्ट के बजट के विलय की मांग
हड़तालरत कर्मचारी बीएमसी और बेस्ट बजट के विलय और अन्य मुद्दों के साथ-साथ वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. रविवार की शाम को ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी बीएमसी और बेस्ट के बजट को मिलने के पक्ष में है.


(इनपुट-एजेंसी)