महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी विवादों में घिर गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर नोट बांटने के आरोप लगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि पुलिस विनोद तावड़े को बचा रही है. दावा किया जा रहा है कि उनके पास 5 करोड़ रुपये थे. प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आरोप लगाया है कि भाजपा पैसे बांटकर वोट पाना चाहती है. खबर है कि विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत भी कर दी है. वायरल हो रहे वीडियो में विनोद तावड़े के पास एक शख्स नोट लहराते दिखाई दे रहा है. हालांकि तावड़े ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला मुंबई के विरार का है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को पता है जहां से उसे वोट नहीं मिलना है, वह पैसे बांटकर वोट खरीदना चाहती है. वह गाड़ियां लगवाकर लोगों को लुभा रही है. 


क्या है पूरा मामला


बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को मुंबई के एक होटल में घेर लिया. पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आज एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. अंदर हंगामे का वीडियो अब वायरल हो गया है. बहुजन विकास अघाड़ी का दावा है कि तावड़े के बैग में 5 करोड़ रुपये कैश थे.


विनोद तावड़े क्या बोले


आरोपों पर विनोद तावड़े ने साफ कहा है कि पुलिस और चुनाव आयोग मामले की जांच करे. सीसीटीवी फुटेज जांची जाए तब सब साफ हो जाएगा. उन्होंने साफ कहा है कि वह कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे.