मुंबई: देश में कोरोना की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है. महाराष्ट्र राज्य में आज कोरोना के 43697 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए नए मामलों के साथ ही 49 लोगों की मौत हुई है. वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए 214 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2, 64,708 पहुंच गई है.  प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पहले ही राज्य कोरोना प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इसके अलावा सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा है. 


बंगाल में कोरोना वायरस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल की बात करें तो यहा पर पिछले 24 घंटों में 11,447 नए मामलों के साथ 38 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 15,418 मरीज ठीक हुए हैं. यानी नए मामलों की अपेक्षा ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,702 तक पहुंच गई है.



 


जानें- तमिलनाडु में कोरोना की ताजा स्थिति


दक्षिण में स्थित तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,981 नए मामले दर्ज होने के साथ 35 लोगों की जान गई है. वहीं 17,456 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसको मिलाकर राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,661 तक पहुंच गई है.


जम्मू में कोरोना वायरस, जानें- केरल के हालात


उधर जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5818 नए मामलों के साथ 4 लोगों की जान गई है. वहीं 1255 मरीज ठीक हुए हैं. इसको मिलाकर यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 26,236 तक पहुंच गई है. वहीं केरल में पिछले 24 घंटों में 34,199 नए मामलों के साथ 49 लोगों की मौत हुई है और 8193 मरीज ठीक हुए हैं. यहां पर मौत का आंकड़ा 51,160 तक पहुंच गया है.



लाइव टीवी