मुंबई: सांसद नारायण राणे की आत्मकथा के प्रकाशन कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार मौजूद रहेंगे. 16 अगस्त को मुंबई में नारायण राणे की आत्मकथा प्रकाशित होने वाली है. 'नो होल्ड बार्ड- माय इयर्स इन पॉलिटीक्स' नाम की यह आत्मकथा महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल ला सकती है. शरद पवार ने इस आत्मकथा की प्रस्थावना लिखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नारायण राणे ने इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी आमंत्रित किया है, हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह पुष्ट नहीं किया गया है कि सीएम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे या नहीं.


लाइव टीवी देखें-:


महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव हैं. भाजपा की मदद से नारायण राणे राज्यसभा सांसद बने हैं. शिवसेना के साथ गठबंधन होने के बाद नारायण राणे ने बीजेपी से दूरी बना रखी है. राणे ने पहले ही कहा था कि शिवसेना के साथ अगर बीजेपी गठबंधन करती है तो वह अलग चुनाव लढ़ेंगे. ऐसे में अगर सीएम देवेंद्र फडणवीस इस आत्मकथा प्रकाशन कार्यक्रम में नहीं आते तो इससे राणे विरोधी खेमे में जाने की बात साफ हो जाएगी.