मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस विभाग में 12115 पद रिक्त हैं और उनमें सबसे ज्यादा 2,708 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर के पद की है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोक सूचना अधिकारी पीके घुगे ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पूछे गए कार्यकर्ता अनिल गलगली के प्रश्न के जवाब में बताया कि महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कुछ 2,19,986 पद हैं जिनमें 2,07,871 पद भरे हैं। कुल 12,115 पद रिक्त हैं।


गलगली ने आरटीआई आवदेन में पुलिस विभाग में कर्मियों की कुल संख्या के साथ ही आबंटित एवं रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था। जवाब में बताया गया कि पुलिस विभाग में अभी 6,951 सब इंस्पेक्टर हैं जबकि आवश्यक संख्या 9,708 है। इस तरह, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2,708 पद रिक्त हैं।


इसके अतिरिक्त अतिरिक्त डीजी के 25 पदों में से तीन पद रिक्त हैं जबकि विशेष पुलिस महानिरीक्षण के कुल 47 पदों में से आठ पद रिक्त हैं। इसी तरह, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 36 पदों में से पांच, महानिरीक्षक (तकनीकी) के दो में से दो पद, पुलिस अधीक्षक या उपाधीक्षक के 686 पदों में से 209 पद रिक्त हैं। इसी तरह पुलिस उपाधीक्षक या सहायक पुलिस आयुक्त (अनआर्मड) के 686 में से 209 पद और सशस्त्र पुलिस उपाधीक्षक के 87 में से 50 पद रिक्त हैं।


गलगली ने महाराष्ट्र पुलिस में हिंदू, सिख, ईसाई और मुस्लिम अधिकारियों की संख्या जानना चाहा। घुगे ने उन्हें सूचित किया कि नियुक्ति धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विभिन्न जातीय श्रेणियों के आधार पर की जाती है।