मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार सूखे से जूझ रहे मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी गांवों में एक ‘वाटर ग्रिड’ से पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति की योजना बना रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सभी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.


उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में हाल ही में हुई नीति आयोग की बैठक का एजेंडा था अगले पांच साल में ‘हर घर में नल से जल.’’ 


उन्होंने कहा कि केन्द्र का नया जल शक्ति मंत्रालय जल संरक्षण और आपूर्ति संबंधी नीतियां बनाएगा और उन्हें लागू करेगा.


कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर के सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि मराठवाड़ा ग्रिड के लिए 20-25 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके तहत पानी की कमी से जूझ रहे क्षेत्र को अन्य बांधों और जलाशयों से पाइपलाइन के जरिए पानी मुहैया कराया जाएगा.