Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में एक जनसभा में कथित तौर पर मतुआ समुदाय के दो प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेताओं के नामों का गलत उच्चारण करने पर बीजेपी ने निशाना साध. खास तौर से विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की तीखी आलोचना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह जनसभा 31 जनवरी को मालदा जिले के गजोले में आयोजित की गई थी, जहां मतुआ समुदाय के मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा है.


मुख्यमंत्री ने समुदाय के कल्याण के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का विवरण देते हुए दो प्रतिष्ठित मतुआ आध्यात्मिक नेताओं, हरिचंद ठाकुर और गुरुचंद ठाकुर के नामों का उल्लेख किया, लेकिन उनके नामों का गलत उच्चारण किया.


बंगाल के कुछ जिलों में है मतुआ मतदाताओं की मौजूदगी
मतुआ अनुसूचित जाति पृष्ठभूमि से आने वाले बांग्लादेश के शरणार्थी हैं और उत्तर 24 परगना, नदिया और मालदा जिलों के कुछ हिस्सों में मतदाताओं के रुप में अहम योगदान देते हैं.


अधिकारी ने बोला ममता पर हमला
अधिकारी ने मतुआ समुदाय के दो आध्यात्मिक नेताओं के नामों के गलत उच्चारण की निंदा करते हुए एक ट्विटर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,  ‘मुख्यमंत्री ने सबसे सम्मानित आध्यात्मिक नेताओं, हरिचंद ठाकुर और गुरुचंद ठाकुर के नामों का गलत उच्चारण कर पूरे मतुआ समुदाय का अपमान किया है.’


विपक्ष के नेता ने ट्विटर पोस्ट में कहा,  ‘उन्होंने अपने पूरे जीवन में मतुआ समुदाय को वोट बैंक माना है. उनकी अज्ञानता ने साबित कर दिया कि उन्होंने कभी भी समुदाय के लोगों का दिल से सम्मान नहीं किया. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.’


पोस्ट में, उन्होंने उस जनसभा का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें मुख्यमंत्री को दो आध्यात्मिक नेताओं के नामों का गलत उच्चारण करते हुए सुना जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस अभी तक इस घटना पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है.


(इनपुट - IANS)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं