पानीपत: हरियाणा के पानीपत से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को करीब डेढ़ साल तक टॉयलेट में बंद रखा था. 35 वर्षीय महिला को जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने टीम के साथ पहुंचकर महिला को मुक्त कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
जांच अधिकारी सुभाष ने कहा, "घटना के सामने आने के बाद उसके पति नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उसने कथित तौर पर उसे एक साल से अधिक समय तक कैद में रखा."


मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही महिला
पुलिस ने बताया, "रजनी गुप्ता ने गांव में जाकर उस महिला को बचाया, जिसे उसके पति नरेश ने एक साल से अधिक समय से बंद कर रखा था. हमने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। कहा जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है. हम डॉक्टर की सलाह लेने के बाद आगे बढ़ेंगे."


महिला ने कई दिनों से नहीं खाया था खाना
महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया, "मुझे जानकारी मिली कि एक महिला एक साल से शौचालय में बंद है, जिसके बाद हमने एक टीम का गठन किया और पुलिस के साथ रिसपुर गांव में नरेश के मकान पर छापा मारा. घर में पति नरेश मिला, जिसने पहले आनाकानी की, लेकिन टीम पहली मंजिल पर पहुंची तो उसकी पत्नी टॉयलेट में बंद मिली. महिला को देखकर लग रहा था कि उसने कई दिनों से खाना नहीं खाया है.